in

सुपरस्टार ननद का कभी नहीं बसा घर, भाभी की भी मशक्कतों के बाद नहीं टिकी शादी, अब सूट बेचकर कर रहीं गुजारा Latest Entertainment News

सुपरस्टार ननद का कभी नहीं बसा घर, भाभी की भी मशक्कतों के बाद नहीं टिकी शादी, अब सूट बेचकर कर रहीं गुजारा Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

#

बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन आज उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी सिंगल हैं. इतना ही नहीं सिंगल मदर हैं. सुष्मिता ने रेने और अलीषा को गोद लिया है. ट्विंकल खन्ना के शो में सुष्मिता सेन ने शादी, बच्चे और रिलेशनशिप्स पर बात…और पढ़ें

अब कपड़े बेचकर कर रही गुजारा

हाइलाइट्स

  • चारू असोपा का वीडियो वायरल, ऑनलाइन सूट बेचते नजर आईं.
  • सुष्मिता सेन की भाभी चारू का राजीव सेन से तलाक हो चुका है.
  • चारू और राजीव मिलकर बेटी की परवरिश कर रहे हैं.

नई दिल्ली. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस चारू असोपा का एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह ऑनलाइन सूट बेचती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का शादी के तीन साल बाद ही तलाक हो गया था. हालांकि वह मिलकर अपनी बेटी की परवरिश कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सूट बेचती नजर आ रही हैं.

सुष्मिता सेन की एक्स भाभी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह ऑनलाइन सूट बेचती नजर आ रही हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि चारू ऑनलाइन सूट बेचने का काम कर रही हैं. आमतौर पर इस तरह के वीडियो वही इन्फ्लुएंसर्स बनाते नजर आते हैं जो या तो किसी ब्रैंड के लिए वीडियो बना रहे होते हैं या फिर खुद किसी प्रोडक्ट को बेच रहे होते हैं.

#

यश चोपड़ा की जिद पर बनी थीं एक्ट्रेस, सनी देओल संग कर चुकीं काम, विनोद खन्ना संग हिट हुई थी जोड़ी

टीवी एक्ट्रेस का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सामने आए इस वीडियो में एक्ट्रेस सूट की खासियत बताते हुए नजर आ रही हैं. वह एक कमरे में बैठी नजर आ रही हैं. वीडियो में वगह सूट और उसके फैब्रिक की जानकारी दे रही हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि चारू ऑनलाइन सूट बेचने का काम कर रही हैं. आमतौर पर इस तरह के वीडियो वही इन्फ्लुएंसर्स बनाते नजर आते हैं जो या तो किसी ब्रैंड के लिए वीडियो बना रहे होते हैं या फिर खुद किसी प्रोडक्ट को बेच रहे होते हैं. चारू क्लोसेट नाम के एक पेज पर ये वीडियो शयेर किया गया है.



[ad_2]
सुपरस्टार ननद का कभी नहीं बसा घर, भाभी की भी मशक्कतों के बाद नहीं टिकी शादी, अब सूट बेचकर कर रहीं गुजारा

Roof collapse at Dominican club kills at least 113 as officials scramble to identify victims Today World News

Roof collapse at Dominican club kills at least 113 as officials scramble to identify victims Today World News

RCB vs DC: चिन्नास्वामी में बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर – India TV Hindi Today Sports News

RCB vs DC: चिन्नास्वामी में बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर – India TV Hindi Today Sports News