in

सुनील छेत्री संन्यास से लौटे: पिछले साल जून में लिया था रिटायरमेंट; AFC एशियन कप 2027 के तीसरे राउंड क्वालिफायर में खेलेंगे Today Sports News

सुनील छेत्री संन्यास से लौटे:  पिछले साल जून में लिया था रिटायरमेंट; AFC एशियन कप 2027 के तीसरे राउंड क्वालिफायर में खेलेंगे Today Sports News

[ad_1]

14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुनील छेत्री 25 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से वापसी करेंगे।

भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री फिर से भारतीय जर्सी में मैदान पर नजर आएंगे। उन्होंने संन्यास से वापसी करने की की घोषणा की है। वह 25 मार्च से शुरू हो रहे AFC एशियन कप 2027 के तीसरे राउंड क्वालिफायर से वापसी करेंगे।

छेत्री ने पिछले साल जून में संन्यास लिया था छेत्री ने पिछले साल जून में कुवैत के खिलाफ FIFA वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर मैच के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लिया था।

सुनील छेत्री ने अब तक खेले 151 इंटरनेशनल मैचों में 94 गोल किए हैं, जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी का सबसे ज्यादा है। वहीं वह इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और अली देई हैं।

पिछले साल कुवैत के खिलाफ मैच के बाद भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को स्टैंडिंग ओवेशन देते भारतीय और कुवैत की टीम के खिलाड़ी।

पिछले साल कुवैत के खिलाफ मैच के बाद भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को स्टैंडिंग ओवेशन देते भारतीय और कुवैत की टीम के खिलाड़ी।

संन्यास के बाद इंडियन सुपर लीग में खेलते रहे छेत्री पिछले साल इंटरनेशनल संन्यास के बाद भी छेत्री ने बेंगलुरु एफसी के लिए इंडियन सुपर लीग (ISL) में खेलना जारी रखा और बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने ISL 2024-25 में 12 गोल किए और 2 असिस्ट किए हैं।

#

ISL 2024-25 में गोल्डन बूट की रेस में शामिल छेत्री ISL 2024-25 के गोल्डन बूट की रेस में शामिल हैं। वह सबसे जयादा गोल करने में दूसरे स्थान पर हैं। उनके 12 गोल हैं, जबकि अलाउद्दीन अजराय 21 गोल के साथ टॉप पर हैं।

AFC एशियन कप 2027 क्वालिफायर के तीसरे राउंड में भारत ग्रुप में शामिल भारत को AFC एशियन कप 2027 क्वालिफायर के तीसरे राउंड में ग्रुप C में बांग्लादेश, हांगकांग, चीन और सिंगापुर के साथ रखा गया है। उनका पहला मैच 25 मार्च को शिलॉन्ग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ है।

___________________________

यह खबर भी पढ़ें…

25 साल बाद फिर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भिड़ेंगे IND-NZ:2000 में न्यूजीलैंड ने टाइटल जीता, टीम इंडिया को 63% ICC मैच हराए

भारत और न्यूजीलैंड 25 साल बाद फिर एक बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ने वाले हैं। दोनों 9 मार्च को दुबई में खिताबी मुकाबला खेलेंगे। इससे पहले 2000 में नैरोबी के मैदान पर हुआ फाइनल न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में 4 विकेट से जीता था। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सुनील छेत्री संन्यास से लौटे: पिछले साल जून में लिया था रिटायरमेंट; AFC एशियन कप 2027 के तीसरे राउंड क्वालिफायर में खेलेंगे

मुस्लिम धर्मगुरूओं से नेताओं तक… मोहम्मद शमी के रोजा विवाद पर किसने क्या कहा? Today Sports News

मुस्लिम धर्मगुरूओं से नेताओं तक… मोहम्मद शमी के रोजा विवाद पर किसने क्या कहा? Today Sports News

India, China achieved positive outcomes at all levels after Modi-Xi meeting: Chinese FM Wang Yi  Today World News

India, China achieved positive outcomes at all levels after Modi-Xi meeting: Chinese FM Wang Yi Today World News