in

सुनीता विलियम्स और विल्मोर को नहीं मिलेगा अंतरिक्ष में ज्यादा दिन रहने का ‘ओवरटाइम – India TV Hindi Today World News

सुनीता विलियम्स और विल्मोर को नहीं मिलेगा अंतरिक्ष में ज्यादा दिन रहने का ‘ओवरटाइम – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
सुनीता विलियम्स, भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री।

न्यूयॉर्क: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में तय समय से ज़्यादा वक्त बिताने के लिए कोई भी ओवरटाइम पेमेंट नहीं दिया जाएगा। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक खबर के अनुसार, नासा के नियमों के अनुसार, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अप्रत्याशित रूप से लंबे अपने अंतरिक्ष प्रवास के लिए कोई ओवरटाइम नहीं मिलेगा। जबकि पहले कहा जा रहा था कि उन्हें इसका ओवरटाइम पेमेंट भी मिलेगा।

बता दें कि दोनों एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने के बाद मंगलवार को धरती पर लौटे हैं। उनके अंतरिक्ष यान में खराबी आने के बाद अनुमान से 278 दिन ज़्यादा उन्होंने अंतरिक्ष में बिताए। अखबार ने कहा ‘‘उन्हें आकस्मिक खर्चों के लिए प्रतिदिन पांच अमेरिकी डॉलर मिलते हैं। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने कहा कि अपने दूरस्थ गंतव्य और अंतरिक्ष यात्रा के जोखिमों के बावजूद, जब वेतन की बात आती है, तो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ ‘‘व्यवसायिक यात्रा पर जाने वाले किसी भी अन्य सरकारी कर्मचारी की तरह व्यवहार किया जाता है।’’

जानें क्या हैं नियम

एजेंसी के अंतरिक्ष संचालन मिशन निदेशालय के प्रवक्ता जिमी रसेल ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ को ईमेल के ज़रिए बताया ‘‘अंतरिक्ष में रहते हुए, नासा के अंतरिक्ष यात्री संघीय कर्मचारियों के रूप में आधिकारिक यात्रा पर होते हैं।’’ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मूल रूप से नौ महीने से ज़्यादा समय तक अपने कार्यस्थल को छोड़ने में असमर्थ थे। रसेल ने कहा कि लेकिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्रियों को कोई ओवरटाइम, छुट्टी या सप्ताहांत का वेतन नहीं मिलता है। रसेल ने कहा कि उनके परिवहन, भोजन और आवास का खर्च वहन किया जाता है और कार्य यात्राओं पर जाने वाले अन्य संघीय कर्मचारियों की तरह, उन्हें दैनिक ‘‘आकस्मिक’’ भत्ता मिलता है। रसेल ने कहा कि किसी भी स्थान की यात्रा के लिए आकस्मिक भत्ता पांच डॉलर प्रति दिन है।

इस वजह से नहीं मिलेगा अतिरिक्त भत्ता

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार, इसका मतलब यह है कि नासा के मुताबिक विल्मोर और विलियम्स को उनके वार्षिक वेतन – लगभग 152,258 डॉलर के अलावा अंतरिक्ष में अपने 286 दिनों के लिए लगभग 1,430 डॉलर मिले। अमेरिकी सामान्य सेवा प्रशासन के अनुसार, पृथ्वी से 250 मील ऊपर कक्षा में रहते हुए विल्मोर और विलियम्स ने क्या आकस्मिक खर्च किए होंगे, यह स्पष्ट नहीं है। आम तौर पर, यह खर्च ‘‘कुलियों, सामान वाहक, होटल कर्मचारियों और जहाजों पर कर्मचारियों को दिए जाने वाले शुल्क और टिप’’ होते हैं, । सुनीता विलियम्स और विल्मोर ने अपने लंबे प्रवास को वास्तव में कठिनाई के रूप में नहीं देखा। सितंबर में सुनीता विलियम्स ने संवाददाताओं से कहा था ‘‘यह मेरी खुशी की जगह है। मुझे अंतरिक्ष में रहना बहुत पसंद है। यह मज़ेदार है, आप जानते हैं?’’ (भाषा) 

Latest World News



[ad_2]
सुनीता विलियम्स और विल्मोर को नहीं मिलेगा अंतरिक्ष में ज्यादा दिन रहने का ‘ओवरटाइम – India TV Hindi

जिंदगी की कीमत 100 रुपये! पेपर देने के बाद नहर में नहाने गए 17 छात्र, शर्त लगी-कौन पहले पार जाएगा? 2 स्टूडेंट डूब गए, मचा कोहराम Haryana News & Updates

जिंदगी की कीमत 100 रुपये! पेपर देने के बाद नहर में नहाने गए 17 छात्र, शर्त लगी-कौन पहले पार जाएगा? 2 स्टूडेंट डूब गए, मचा कोहराम Haryana News & Updates

तला हुआ खाते ही होने लगती है एसिडिटी? ये घरेलू उपाय आएंगे काम Health Updates

तला हुआ खाते ही होने लगती है एसिडिटी? ये घरेलू उपाय आएंगे काम Health Updates