[ad_1]
रतिया पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक लक्ष्मण नापा।
रतिया। सुनीता दुग्गल द्वारा उनके निजी जीवन पर जो आरोप लगाए गए हैं, उसको लेकर वह उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दावा दायर करेंगे। साथ ही पुलिस थाने में भी उनके खिलाफ शिकायत दी जाएगी।
रतिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद सोमवार देर शाम को विधायक लक्ष्मण नापा ने कंबोज धर्मशाला में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई। वहीं, बैठक में मौजूद ओड समाज के लोगों ने सुनीता दुग्गल का बहिष्कार करने और मंगलवार को उनका पुतला फूंकने की घोषणा की।
विधायक लक्ष्मण नापा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह पांच साल विधायक रहे हैं। उन्होंने रतिया हलके में करीब 2200 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवा दिए हैं। मगर उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह किसी भी कीमत पर उसको बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनका निजी जीवन साफ सुथरा है और कभी उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया, ना ही जिंदगी में कहीं किसी से कोई मांग की है।
इस मौके पर भगवान दास कंबोज, शिव जोधा, इंद्रजीत नापा, शिवदयाल, नरेश जोधा, बिट्टू, सरवन खांबरा, महेंद्र नापा, सोमाराम, जीतराम, सचिन मजोका, सुरेंद्र रतनगढ़ सहित कई लोग मौजूद रहे।
[ad_2]


