[ad_1]
9 घंटे पहले

- कॉपी लिंक
गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा काफी समय से तलाक की खबरों के लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच सुनीता का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सुनीता ने कहा कि उन्हें कोई भी गोविंदा से अलग नहीं कर सकता। साथ ही यह भी बताया कि वह क्यों गोविंदा से अलग रहती हैं।
क्यों फैली तलाक की अफवाह
सुनीता आहूजा ने हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह और गोविंदा पिछले 12 साल से अलग-अलग घर में रह रहे हैं। और तो और, वह अपना बर्थडे भी 12 साल से अकेले ही मनाती आ रही हैं। इसके बाद से दोनों के तलाक की अफवाहें फैलने लगी थीं।
अलग-अलग रहने की वजह अनबन नहीं- सुनीता
वायरल वीडियो में सुनीता, गोविंदा से अलग रहने की असल वजह बताती नजर आ रही हैं। वीडियो में सुनीता कह रही हैं, ‘हम अलग-अलग रहते हैं क्योंकि जब उन्हें पॉलिटिक्स जॉइन करना था, तब मेरी बेटी जवान हो रही थी। तो पार्टी के सब कार्यकर्ता घर पर आते थे। अब घर में जवान बेटी है, हम हैं, हम शॉर्ट्स पहन के घर में घूमते हैं, तो अच्छा नहीं लगता। इसलिए हमने घर के सामने ऑफिस ले लिया था। बाकि मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में कोई अलग नहीं कर सकता, ऐसा कोई माई का लाल है जो हमें अलग कर दे, तो सामने आ जाए।’

पिछले 12 साल से अलग रह रहे हैं गोविंदा और सुनीता
कपल के बीच सब ठीक है- सुनीता की मैनेजर
हाल ही में गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता के बीच तलाक होने की खबर काफी बढ़ गई थी। जिसके चलते गुरुवार को खुद सुनीता की मैनेजर ने कहा था कि कपल के बीच तलाक होने की खबरें सच नहीं हैं। दोनों के बीच सब कुछ ठीक है।

गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं।
6 महीने पहले दी थी तलाक की अर्जी- वकील
इससे पहले बुधवार को गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने भी दोनों की तलाक की खबरों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि सुनीता ने 6 महीने पहले फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन अब दोनों ने विवाद सुलझा लिया है।
वकील ने इंडिया टुडे से कहा- गोविंदा और सुनीता इस साल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने नेपाल गए थे। पशुपति नाथ मंदिर में दोनों ने साथ पूजा की थी। अब उनके बीच सबकुछ ठीक है। कपल्स के बीच ऐसी चीजें होती रहती हैं।

गोविंदा ने 11 मार्च 1987 को सुनीता आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे।
इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 61 साल के गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। इस वजह से सुनीता शादी के 37 साल बाद तलाक लेना चाहती हैं।
उधर, गोविंदा ने बुधवार को इस मुद्दे पर सवाल करने पर स्पष्ट कुछ नहीं कहा। वे बोले- फिलहाल बिजनेस की बातें चल रही हैं। मैं अपनी फिल्म की शुरुआत करने के प्रोसेस में हूं।

[ad_2]
सुनीता का पुराना वीडियो हुआ वायरल: गोविंदा से अलग रहने की वजह बताई; तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में है कपल