in

सुधांशु पांडे ने भी किया है कास्टिंग काउच का सामना, अब किया बड़ा खुलासा Latest Entertainment News

सुधांशु पांडे ने भी किया है कास्टिंग काउच का सामना, अब किया बड़ा खुलासा Latest Entertainment News

[ad_1]

हाल ही में सुधांशु पांडे ने गैलाटा इंडिया में अपना एक इंटरव्यू दिया जिसमें उनसे कास्टिंग काउच के इक्सपिरियन्स को लेकर भी सवाल पूछा गया.

जवाब देते हुए सुधांशु कहते हैं कि 'वो एक फेमस फिल्म प्रोड्यूसर थे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने काम के बदले उनसे काउच के लिए पूछा था.'

जवाब देते हुए सुधांशु कहते हैं कि ‘वो एक फेमस फिल्म प्रोड्यूसर थे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने काम के बदले उनसे काउच के लिए पूछा था.’

उन्होंने कहा कि-  'वो उस प्रोड्यूसर के लिए अपने मन में कोई शिकायत नहीं रखे थे. मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ नहीं था. '

उन्होंने कहा कि- ‘वो उस प्रोड्यूसर के लिए अपने मन में कोई शिकायत नहीं रखे थे. मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ नहीं था. ‘

उनका मानना था कि ये सिचुएशन एक डिवाइडर था कि आप इस चीज को एक्सेप्ट करते हैं या नहीं.

उनका मानना था कि ये सिचुएशन एक डिवाइडर था कि आप इस चीज को एक्सेप्ट करते हैं या नहीं.

आगे कहते हैं कि - 'किसी ने मुझसे कोई जबरदस्ती नहीं की थी. अगर कोई करता भी तो मैं उसे तुरंत थप्पड़ मार देता. मैंने हालात को समझा और उसका सामना किया.'

आगे कहते हैं कि – ‘किसी ने मुझसे कोई जबरदस्ती नहीं की थी. अगर कोई करता भी तो मैं उसे तुरंत थप्पड़ मार देता. मैंने हालात को समझा और उसका सामना किया.’

सुधांशु मानते हैं कि ये इंसान पर ही डिपेंड करता है कि वह 'हां' कहे या 'ना' पर उन्हें हमेशा अपने प्रिंसिपल्स पर डटे रहना चाहिए.

सुधांशु मानते हैं कि ये इंसान पर ही डिपेंड करता है कि वह ‘हां’ कहे या ‘ना’ पर उन्हें हमेशा अपने प्रिंसिपल्स पर डटे रहना चाहिए.

सुधांशु पांडे टेलीविजन सीरियल 'अनुपमा' से वनराज शाह के किरदार में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इस समय वो 'द ट्रेटर्स' में नजर आ रहे हैं.

सुधांशु पांडे टेलीविजन सीरियल ‘अनुपमा’ से वनराज शाह के किरदार में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इस समय वो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आ रहे हैं.

Published at : 26 Jun 2025 05:43 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज

[ad_2]
सुधांशु पांडे ने भी किया है कास्टिंग काउच का सामना, अब किया बड़ा खुलासा

Global energy CO2 emissions reached record high last year, report says Today World News

Global energy CO2 emissions reached record high last year, report says Today World News

हल्दी का पानी ही नहीं इसे भूनकर खाना भी सेहत के लिए फायदेमंद, दूर होती हैं ये 6 परेशानियां Health Updates

हल्दी का पानी ही नहीं इसे भूनकर खाना भी सेहत के लिए फायदेमंद, दूर होती हैं ये 6 परेशानियां Health Updates