in

सुजलॉन एनर्जी को मिला 170.1 मेगावाट का विंड पावर प्रोजेक्ट, शेयरों में दिखी तेजी Business News & Hub

सुजलॉन एनर्जी को मिला 170.1 मेगावाट का विंड पावर प्रोजेक्ट, शेयरों में दिखी तेजी Business News & Hub

Suzlon Energy Share: रिन्यूएबल सेक्टर की बड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी देखने को मिली. 20 जून को शेयर की कीमत लगभग 3 परसेंट की उछाल के साथ 64.26 रुपये प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गई. शेयरों में आज इस तेजी के पीछे कंपनी को मिला एक ऑर्डर है, जिससे शेयरों में तीन दिन से आ रही गिरावट का सिलसिला खत्म हो गया. 

AMPIN से सुजलॉन को मिला बड़ा ऑर्डर

सुजलॉन ने बताया कि कंपनी को AMPIN Energy Transition की तरफ से आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 170.1 मेगावाट का एक विंड पावर प्रोजेक्ट मिला है. यह AMPIN से कंपनी को मिला तीसरा प्रोजेक्ट है. इस ऑर्डर के तहत सुजलॉन को हाइब्रिड लैटिस टावर्स (HLT) के साथ अपने 54 एडवांस्ड S144 पवन टरबाइन जनरेटर (WTG) की सप्लाई करनी होगी. इनमें से हर एक की कैपेसिटी 3.15 मेगावाट की है. इस प्रोजेक्ट के तहत सुजलॉन को इक्विपमेंट की सप्लाई से लेकर उनके इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग, ऑपरेशन और लॉन्ग टर्म में मेनटेनेंस का काम संभालना होगा. 

FY25 में कंपनी ने पूरी की 1.55 गीगावाट की डिलीवरी

Fy25 की चौथी तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड 573 मेगावाट की डिलीवरी हासिल की. इसी के साथ वित्त वर्ष 2025 में इनकी कुल डिलीवरी 1.55 गीगावाट की हो गई. कंपनी का ऑर्डर बुक भी 5.6 गीगावाट के ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गया. अकेले S144 पवन टरबाइन जनरेटर की सप्लाई 5 गीगावाट के पार चली गई. इसी के साथ भारतीय बाजार में मार्केट लीडर के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है.

कंपनी ने अपनी S144–3.X मेगावाट सीरीज के अधिक प्रोडक्शन के लिए 10 नई प्रोडक्शन फेसिलिटी के साथ-साथ दमन और पांडिचेरी की यूनिट में नैसेल एक्सपेंशन का काम पूरा किया है. सुजलॉन विंड एनर्जी की अपनी कैपेसिटी को मजबूत बनाने के भारत के लक्ष्य को अपना सपोर्ट देने के लिए अपनी लोकल मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन इकोसिस्टम में लगातार इंवेस्टमेंट करते रहना चाहता है.  

सुजलॉन एनर्जी के शेयर 

आलम यह है कि सुजलॉन के शेयरों में पिछले एक साल में 25 परसेंट और दो सालों में 340 परसेंट तक की तेजी देखी जा चुकी है. इसी के चलते इसके रिटेल इंवेस्टर्स की संख्या भी बढ़कर 56 लाख से अधिक हो चुकी है. 9 मई से 30 मई के बीच शेयर की कीमत 52.60 रुपये से बढ़कर 71.50 रुपये पर पहुंच गई. महज 16 कारोबारी सेशन में इसने 36 परसेंट तक की बढ़त दर्ज की. FY25 के लिए सुजलॉन एनर्जी का नेट प्रॉफिट FY24 में 660 करोड़ से बढ़कर 2,072 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. 

 

ये भी पढ़ें:

इससे तगड़ा डिफेंस स्टॉक कोई नहीं, 4 महीनों में 254 फीसदी बढ़ गई कीमत, निवेशकों की तिजोरी हुई ओवरफ्लो


Source: https://www.abplive.com/business/suzlon-energy-gets-170-1-mw-wind-power-project-shares-rise-up-to-3-percent-on-20th-june-2966520

आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, बुमराह से 3 बार हुई ये गलती, आउट करने के बाद भी नहीं मिला विकेट Today Sports News

आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, बुमराह से 3 बार हुई ये गलती, आउट करने के बाद भी नहीं मिला विकेट Today Sports News

करनाल: 27 जून को निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ यात्रा, काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु Latest Haryana News

करनाल: 27 जून को निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ यात्रा, काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु Latest Haryana News