in

सुखी केवल वे हैं, जिनके हृदय में संतोष : कंवर साहेब haryanacircle.com

सुखी केवल वे हैं, जिनके हृदय में संतोष : कंवर साहेब  haryanacircle.com

[ad_1]


02जेएनडी05-गांव अंटा में आयोजित सत्संग में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए संत कंवर महाराज।
– फोटो : mathura

सफीदों। अंटा गांव में वसंत पंचमी पर सत्संग का आयोजन किया गया। सतगुरु कंवर साहेब महाराज ने कहा कि वसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती की पूजा का दिन भी है, जो ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी हैं। जो दिन ज्ञान, श्रद्धा और भक्ति को एक ही समय पर याद दिला दे, उस दिन से बढ़कर कोई दिन नहीं हो सकता। राधा स्वामी सत्संग दिनोद के लिए तो ये और भी बड़ा दिन है। क्योंकि वसंती पंचमी के दिन ही अंटा गांव की भूमि पर परम संत ताराचंद महाराज अपना मौन व्रत खोला करते थे।

Trending Videos

कंवर साहेब ने कहा वसंत पंचमी के और भी महत्व हैं। ये हरियाली का भी संदेश देता है। आज के युग में भक्ति के लिए स्वयं को पवित्र करने की बहुत ज्यादा जरूरत है। आज भक्ति के रास्ते पर चलना तो बहुत चाहते हैं, लेकिन चलते नहीं हैं, क्योंकि दुनियादारी का नशा ऐसा ही है। आज सत्संग से तो लोग दूर भागते हैं, परंतु इंद्री भोग की पूर्ति करने वाली गंदे आयोजनों में भीड़ ही भीड़ होती है। महाराज ने कहा कि जिसको परमात्मा के नाम का चस्का लग जाता है, उनको फिर और कुछ नहीं भाता। स्वर्ग और नरक दोनों इसी जीवन में हैं। समझदार समझ जाता है, लेकिन मूर्ख के यह बात पल्ले नहीं पड़ती।

उन्होंने कहा कि जिन सुखों के पीछे लोग भाग रहे हैं, दरअसल वहीं दुखों की खान हैं। धनवान, रूपवान, राजा, रंक, फकीर, कुल कुटुंब वाले सब दुखी हैं। सुखी केवल वे हैं, जिनके हृदय में संतोष है। लोग सत्संग को केवल कानों से सुनते और आंखों से देखते हैं, लेकिन उसे अपने व्यवहार में नहीं उतारते। सत्संग तभी कारगर होगा, जब संत के वचनों को जीवन में मानना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे के दोष को देखकर मत हंसो, बल्कि स्वयं के दोष को दूर करो। झूठ के पैर नहीं होते और सच कभी डिगता नहीं है। अधर्म नहीं धर्म को अपनाओ। असत्य नहीं सत्य को धारो। परमार्थ और परोपकार का मार्ग अपनाओ। अपने हाथ बेशक आप कामों में उलझाए रखो, लेकिन मन को केवल परमात्मा के नाम मे रत रखो। जीवन का कोई भरोसा नहीं, पल में शाह भिखारी हो जाता है। इसलिए कभी किसी चीज का अहंकार मत करो। असली सुख पाना चाहते हो तो भक्ति से नाता कभी मत तोड़ो। अपनी बुद्धिमता पर निर्भर मत रहो, केवल परमात्मा पर निर्भर रहो।

02जेएनडी05-गांव अंटा में आयोजित सत्संग में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए संत कंवर महाराज।

02जेएनडी05-गांव अंटा में आयोजित सत्संग में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए संत कंवर महाराज।– फोटो : mathura

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: वसंत पंचमी पर 500 युवक-युवतियों ने लिए सात फेरे  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: वसंत पंचमी पर 500 युवक-युवतियों ने लिए सात फेरे haryanacircle.com

Fatehabad News: हादसे से गांव महमड़ा में उजड़े पांच परिवार  Haryana Circle News

Fatehabad News: हादसे से गांव महमड़ा में उजड़े पांच परिवार Haryana Circle News