in

सुखबीर बादल नाभा जेल में मजीठिया से मिले: बोले- पटियाला SSP देश छोड़ने के लिए पासपोर्ट बनवा लें; अकालियों को जितना दबाएंगे, वो उतना उठेंगे – Amritsar News Chandigarh News Updates

सुखबीर बादल नाभा जेल में मजीठिया से मिले:  बोले- पटियाला SSP देश छोड़ने के लिए पासपोर्ट बनवा लें; अकालियों को जितना दबाएंगे, वो उतना उठेंगे – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

नाभा जेल में बिक्रम मजीठिया से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल।

आय से अधिक संपत्ति मामले में पिछले तीन महीने से नाभा जेल में बंद पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा पर गंभीर आरोप लगा

.

उन्होंने कहा कि वरुण शर्मा आम आदमी पार्टी (AAP) का ‘बेटा’ बन बैठा है और विपक्षी नेताओं पर झूठे केस दर्ज करवाने में उसकी ड्यूटी लगती है। सुखबीर बादल ने कहा-

“मैं वरुण शर्मा से कहना चाहता हूं कि अब सरकार के केवल डेढ़ साल बचे हैं। जितने पैसे लिए हैं, उनके कागज हमारे पास हैं। 400 दिन बाद इन्हें जनता ऐसा भगाएगी कि देश छोड़ना पड़ेगा। वरुण शर्मा तुम भी पासपोर्ट बनवा लो, क्योंकि वक्त बदलते देर नहीं लगती। जो आज सलाम करते हैं, वही कल घर से उठाने आ सकते हैं।”

QuoteImage

जून 2025 में विजिलेंस ने बिक्रम मजीठिया को अमृतसर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने शेल कंपनियों और बेनामी लेन-देन के जरिए करोड़ों की संपत्ति बनाई और करीब 540 करोड़ की ड्रग मनी को सफेद करने की कोशिश की।

सुखबीर बोले- प्रकाश सिंह बादल भी 16 साल जेल में रहे सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया को तीन महीने से झूठे केस में जेल में बंद किया गया है। ये लोग सोचते हैं कि दबाव बनाकर अकाली नेताओं का हौसला तोड़ देंगे, लेकिन उन्हें नहीं पता कि जितना दबाव डालेंगे, हम उतने ही मजबूत होकर सामने आएंगे। प्रकाश सिंह बादल भी 16 साल जेल में रहे थे, लेकिन कभी नहीं झुके।”

हरसिमरत को राखी पर मिलने की इजाजत मिली सुखबीर ने बताया कि उन्होंने, उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल और बहू गुनीत ने मजीठिया से मिलने की कोशिश की, लेकिन तीन दिनों में सिर्फ दो बार वकील और एक बार पत्नी को मिलने दिया गया। हरसिमरत को भी सिर्फ राखी के समय मिलने की इजाजत मिली।

जो सोचते हैं सबकुछ दबा लेंगे, ऐसा नहीं होगा उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता, जैसे लालपुरा, जिन्हें फेक एनकाउंटर जैसे मामलों में जेल में बंद किया गया है, वे रोजाना मेला लगाकर मुलाकात कर रहे हैं। “जो गलत काम करते हैं, वे रोज मिल सकते हैं, लेकिन हमसे मुलाकात रोकी जा रही है। ये सोचते हैं कि सब कुछ दबाकर कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा

[ad_2]
सुखबीर बादल नाभा जेल में मजीठिया से मिले: बोले- पटियाला SSP देश छोड़ने के लिए पासपोर्ट बनवा लें; अकालियों को जितना दबाएंगे, वो उतना उठेंगे – Amritsar News

शाहरुख पर हुए मानहानि केस की सुनवाई:  दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े से कहा- आपकी याचिका दिल्ली में सुनवाई लायक नहीं; संशोधन का समय दिया Latest Entertainment News

शाहरुख पर हुए मानहानि केस की सुनवाई: दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े से कहा- आपकी याचिका दिल्ली में सुनवाई लायक नहीं; संशोधन का समय दिया Latest Entertainment News

फरीदाबाद के इन जगहों पर लगेगा भव्य पूजा पंडाल, नोट कर लें लोकेशन Haryana News & Updates

फरीदाबाद के इन जगहों पर लगेगा भव्य पूजा पंडाल, नोट कर लें लोकेशन Haryana News & Updates