in

सुखबीर के हमलावर पर रार: रवनीत बिट्टू बोले-मेरे दादा के हत्यारे को मजीठिया ने गले लगाया था, चौड़ा को भी लगाएं Chandigarh News Updates

सुखबीर के हमलावर पर रार: रवनीत बिट्टू बोले-मेरे दादा के हत्यारे को मजीठिया ने गले लगाया था, चौड़ा को भी लगाएं Chandigarh News Updates

[ad_1]


सुखबीर बादल पर हमला
– फोटो : ANI

विस्तार


अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर हमले को लेकर पंजाब में राजनीति गरम है। केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सुखबीर बादल पर हुए हमले को लेकर शिरोमणि अकाली दल पर तंज कसा है। 

Trending Videos

बिट्टू ने कहा कि उनके दादा बेअंत सिंह के हत्यारे बलवंत सिंह राजोआना को बिक्रम सिंह मजीठिया गले लगा चुके हैं। अब उन्हें नारायण सिंह चौड़ा को भी गले लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुखबीर ने बेअदबी के आरोपों को अकाल तख्त के समक्ष स्वीकार किया। बेअदबी के मामले से आहत चौड़ा ने भावनाओं में बहकर गोली चलाई है क्योंकि गुरु ग्रंथ साहिब से ऊपर कुछ भी नहीं है। इसमें आतंकवाद व खालिस्तान का कोई एंगल नहीं है। 

उन्होंने शिअद को सलाह दी कि चौड़ा कौम का हीरा है और उसकी फोटो को म्यूजियम में भी लगाना चाहिए। साथ ही चौड़ा को बंदी सिखों की सूची में शामिल कर शिअद को खुद उनकी रिहाई के लिए आवाज उठानी चाहिए, जैसा कि अन्य बंदी सिखों की रिहाई के लिए शिअद करता रहा है। 

बिट्टू ने कहा कि अकाली नेता मजीठिया बेअंत सिंह की हत्या में शामिल रहे राजोआना की बहन को जेल में लेकर जाते थे, वैसे ही अब उन्हें चौड़ा के लिए फल व जरूरी सामान लेकर जाने चाहिए। उनकी सेहत का ख्याल रखना चाहिए जबकि पूछताछ के लिए बुजुर्ग से पूछताछ के लिए जेल में मारपीट की जा रही है। हालांकि बिट्टू ने स्वर्ण मंदिर में हुए इस हमले की निंदा भी की। उन्होंने कहा कि गुरुघर में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। गोली चलाने या कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है।

[ad_2]
सुखबीर के हमलावर पर रार: रवनीत बिट्टू बोले-मेरे दादा के हत्यारे को मजीठिया ने गले लगाया था, चौड़ा को भी लगाएं

VIDEO : धर्मकांटा संचालक की गोली लगने से मौत में दोस्त के खिलाफ केस दर्ज  Haryana Circle News

VIDEO : धर्मकांटा संचालक की गोली लगने से मौत में दोस्त के खिलाफ केस दर्ज Haryana Circle News

Rewari News: गीतापुरम में दिखेगी अध्यात्म, संस्कृति और कला के दिव्य संगम की झलक  Latest Haryana News

Rewari News: गीतापुरम में दिखेगी अध्यात्म, संस्कृति और कला के दिव्य संगम की झलक Latest Haryana News