[ad_1]
गोहाना. भावड गांव में बिना बारिश के नहर टूटने से करीब 2000 एकड़ में पानी भर गया जिससे धान, गन्ने, ज्वार की फसल खराब हो रही है. साथ ही खेतों में खड़े ट्रेक्टर, ट्यूब वेल, मोटर आदि भी डूब गई हैं. गांव भावड की तरफ भी लगातार पानी बढ़ रहा है. सड़कों पर पानी भर जाने से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर नहर को बंद नहीं किया तो गांव में नहर का पानी भी घुस सकता है. जानकारी मिलते ही बरोदा से कांग्रेस विधायक इन्दु राज नरवाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने पहले ही नहर के बारे में सूचना दे दी थी, लेकिन प्रशासन ने लापरवाही की है.
विधायक इंदु राज ने कहा कि कई घंटे से पानी तूफानी रफ्तार में खेतों में बह रहा है. खेतों में खड़ी धान, ज्वार,कपास और गन्ना की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. दो हजार एकड़ से भी ज्यादा जमीन पानी से लबालब हो गई है. अगर समय रहते पानी को नहीं रोका गया तो हजारों एकड़ खेतों में पानी भर जाएगा. पीछे से पानी को बंद करने के प्रयास हो रहे हैं. किसानों के साथ-साथ आम ग्रामीणों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Rewa News : ‘गंदा वीडियो देखकर…,’ सगे भाई ने किया शर्मसार, पुलिस के खुलासे से कांप गए लोग
नहर में टूट होने की आशंका जताई थी, लेकिन अफसरों ने नहीं दिया ध्यान
रविवार दोपहर से गांव भावड़ के खेतो में से गुजरने वाली सुंदरपुर ब्रांच नहर किनारे से टूट है. किसानों ने बताया कि इसमें चूहे के बिल के कारण कल पानी का रिसाव हो रहा था और नहरी सिंचाई विभाग के अधिकारी को इस बारे में बता दिया था कि नहर में टूट सकती है. आज यह टूट गई. खेतों में खड़ी सैंकड़ो एकड़ फसल जलमग्न हो गई है. सुंदरपुर ब्रांच नहर इन दिनों पानी से लबालब चल रही है. रविवार को दोपहर के समय अचानक से इस एक किनारे टूट गया. इससे पहले कि टूटे किनारे को ठीक किया जाता, कटाव ज्यादा बढ़ गया. फिलहाल करीब 50 फुट के कटाव से पानी खेतों में जा रहा है.
विधायक बोले- किसानों को मिले मुआवजा, बहुत बड़ा नुकसान हुआ है
स्थानीय विधायक इंदु राज ने कहा कि नहर टूट जाने से हजारों एकड़ में फसल बर्बाद हो गई है तो दूसरी तरफ खेतों में लगीं मोटर, ट्यूबवेल और ट्रेक्टर सब डूब गए हैं. इन सबके लिए सरकार को मुआवजे का ऐलान करना चाहिए. अभी विधानसभा का सत्र चल रहा है; यह मुद्दा मैं सदन में उठाऊंगा. सरकार को दोषी और लापरवाह अफसरों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. इधर, किसानों ने बताया कि यह नहर अधिकारियों की लापरवाही से टूटी है अगर समय रहते उचित प्रबंध कर दिए जाते तो शायद यह नहीं टूटती. इसके टूटने से काफी बड़ी दरार आ गई जिसमें खेतो में पानी भर गया फसलें खराब हो गई है.
Tags: Gohana news, Sonipat news, Sonipat news today, Sonipat police
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 23:44 IST
[ad_2]
Source link