in

सी फूड की शौकीन ये हसीना, खाया हिरण का मास, फिर संन्यास लेकर बनी महामंडलेश्वर – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
ममता कुलकर्णी।

बॉलीवुड अभिनेत्री से महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी ने सोमवार को एक वीडियो साझा किया। उन्होंने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के पद से आधिकारिक तौर पर इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि वह एक ‘साध्वी’ बनकर अपनी आध्यात्मिक यात्रा जारी रखेंगी। यह घटनाक्रम आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास के बीच महामंडलेश्वर का पद ममता कुलकर्णी को दिए जाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुआ है। लगातार उठ रहे सवालों के बीच ही ममता कुलकर्णी ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़ संन्यासी बनीं ममता कुलकर्णी ने सिर्फ 24 दिनों के भीतर ही ये फैसला लिया है। 

#

सी फूड की हैं शौकीन

अब ममता कुलकर्णी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बीच ममता की पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी बातें हो रही हैं। 52 साल की ममता कुलकर्णी ने फिल्मों में काम करने के साथ ही अपने लव अफेयर्स के चलते भी खूब सुर्खियां बटोरीं। गैंगस्टर विक्की गोस्वामी से उनका नाम जुड़ा। उसके साथ करीबी संबंध होने की बातों को भी एक्ट्रेस ने स्वीकार किया। इसके अलावा जब एक्ट्रेस महामंडलेश्वर बनी तो उनके खान पान पर भी सवाल उठे। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो मांसाहारी हैं। सीफूड खाना उन्हें काफी पसंद है। चिकन, मछली और हरी सब्जियां भी खाना वो पसंद करती हैं। उन्होंने uppercrustindia मैग्जीन से बात करते हुए कहा था कि वो सीफूड किसी भी वक्त खा सकती हैं। 

खाया था हिरण का मांस

ममता ने एक बार एक घटना का जिक्र किया था और कहा कि उन्होंने एक विज्ञापन शूट के दौरान बुफे में मांसाहारी खाना खाया था। आप की अदालत में इस घटना को याद करते हुए ममता ने बताया कि चार दिनों के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान टीम रात में एक साथ खाना खाया करती थी। इसमें सिर्फ मांसाहारी खाना ही होता था। उन्हें खाना बेहद खराब लगा और उन्हें मांस चबाने में काफी दिक्कत हुई। उन्होंने इसकी शिकायत की तो उन्हें मिस्टर बजाज ने बताया कि हिरण का मांस है। वो हैरत में पड़ गईं। कुलकर्णी ने कहा, ‘आदमी चिकन खाता है, मटन खाता है, हिरण का मांस कौन खाता है?’ इस शूट के दौरान अमीषा पटेल भी मौजूद थीं, जिन्होंने इस दौरान ममता पर तंज भी कसा था और यहीं से दोनों के बीच रिश्तों में खट्टास आ गई थी।

Latest Bollywood News



[ad_2]
सी फूड की शौकीन ये हसीना, खाया हिरण का मास, फिर संन्यास लेकर बनी महामंडलेश्वर – India TV Hindi

आयशर मोटर्स ने सिद्धार्थ लाल को नया एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया:  विनोद अग्रवाल को वाइस चेयरमैन और बी गोविंदराजन को MD नियुक्त किया Business News & Hub

आयशर मोटर्स ने सिद्धार्थ लाल को नया एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया: विनोद अग्रवाल को वाइस चेयरमैन और बी गोविंदराजन को MD नियुक्त किया Business News & Hub

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह पर लटकी तलवार, 24 घंटे में लिया जाएगा आखिरी फैसला  – India TV Hindi Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह पर लटकी तलवार, 24 घंटे में लिया जाएगा आखिरी फैसला – India TV Hindi Today Sports News