[ad_1]
सीलिंग फैन की सफाई करना भी जरूरी होता है। गर्मियों में लगातार पंखा चलने की वजह से उस पर काफी ज्यादा धूल बैठ जाती है। जिसकी वजह से पंखा धीरे चलने लगता है। जब आप फैन की पत्तियों पर लगी धूल साफ करते हैं तो ना केवल चमकता है बल्कि पंखे की स्पीड तैजे कैसे करें जैसी समस्या का भी समाधान हो जाता है। लेकिन पंखे को साफ करने के लिए स्टूल और सीढ़ी ना हो तो क्या करें? ऐसे में ये DIY हैक आपकी मदद कर सकता है। जिससे पंखा मिनटों में पूरा साफ हो जाएगा।
बिना सीढ़ी-स्टूल के पंखा साफ करने की ट्रिक
पंखे पर धूल चढ़ी है और घर में सीढ़ी या स्टूल जैसी चीजें नहीं जिस पर चढ़कर सफाई हो सके। कई बार ऊंची चीज पर चढ़कर सफाई करने अकेले गिरने का भी डर रहता है। ऐसे में ये ट्रिक आपके बड़े काम आने वाली है। बस करें ये काम
DIY हैक से साफ होगा पंखा
पंखा साफ करने के लिए बस छोटा सा क्लीनिंग इक्विपमेंट बना लें। इसे बनाने के लिए जरूरत है पुराने हैंगर और वाइपर की। हैंगर के टांगने वाले मुड़े हिस्से को सीधा कर लें। वाइपर के बैक साइड पर जहां प्लास्टिक का कैप लगा रहता है। हैंगर को गर्म करके उस प्लास्टिक में धंसा दें। बस अब हैंगर के सारे तारों पर स्पंज या फिर पुराना कपड़ा अच्छी तरह से लपेट दें। जिससे पंखे की पत्तियों को बीच में फंसाकर साफ किया जा सके।
बस स्पंज लपेटने के लिए किसी रस्सी का इस्तेमाल करें और उसकी मदद से हैंगर के तार के चारों तरफ लपेट दें। बस तैयार है शानदार पंखा से लेकर खिड़की साफ करने वाला इक्विपमेंट। इसकी मदद से आसानी हाथों को आगे बढ़ाकर पंखे को साफ किया जा सकता है।
[ad_2]
सीलिंग फैन पर चढ़ी है धूल की पतर तो बिना सीढ़ी-स्टूल के ऐसे करें साफ