[ad_1]
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली में साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के ठीक बाद दंगा हुआ था. कई दिनों तक राजधानी के कुछ इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी होती रही. इस दंगे की चपेट में दिल्ली की छह विधानसभा सीटें आईं थी. इस बार विधानसभा चुनाव में इन सभी 6 सीटों पर अच्छा मतदान हुआ. यहां 60 से लेकर 70 फीसदी के बीच मतदान हुआ. शुरुआती रुझानों में इन छह में से चार सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है.
बीजेपी को चार सीटों पर अच्छी बढ़त
घोंडा में भाजपा की ओर से अजय महावर मैदान में है. इनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के गौरव शर्मा से हैं. यहां 15 राउंड की गिनती होनी है. पहले राउंड के बाद अजय महावर 3018 वोटों से आगे चल रहे हैं.
करावल नगर में भाजपा ने कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है, जो पहले कभी आम आदमी पार्टी के नेता हुआ करते थे. इस सीट पर कपिल आगे चल रहे हैं. वह आप उम्मीदवार मनोज कुमार त्यागी से 6470 मतों से आगे हैं. अभी यहां 24 में से महज दो राउंड की गिनती हुई है.
गोकलपुर में भी बीजेपी उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. यहां बीजेपी ने प्रवीण निमेष को उम्मीदवार बनाया है, वहीं आम आदमी पार्टी से सुरेंद्र कुमार प्रत्याशी है. यहां 22 राउंड की गिनती होनी है और शुरुआती दो राउंड के बाद प्रवीण 1419 वोट से आगे चल रहे हैं.
मुस्तफाबाद में भी आम आदमी पार्टी पीछे है. बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने यहां आप प्रत्याशी आदिल अहमद खान पर 11,315 वोट की लीड बना ली है. यहां 20 राउंड की गिनती होनी है और अभी दो राउंड की गिनती हो पाई है.
आम आदमी पार्टी इन दो सीटों पर आगे
बाबरपुर में आम आदमी पार्टी से गोपाल राय उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ट से है. यहां 19 राउंड की गिनती होनी है. दो राउंड के बाद आप उम्मीदवार गोपाल राय 5602 वोट से आगे हैं.
सीलमपुर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद बेहद कम मार्जिन से आगे चल रहे हैं. यहां 19 राउंड की गिनती होनी है और पहले दो राउंड के बाद जुबैर ने बीजेपी उम्मीदवार अनिल कुमार शर्मा पर 782 वोट की बढ़त बनाई है.
दंगा प्रभावित सीटों पर क्या रहा था वोटिंग प्रतिशत?
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में मुस्तफाबाद में 69 फीसदी, सीलमपुर में 68.70 फीसदी, गोकुलपुरी में 68.3 फीसदी, बाबरपुर में 66 फीसदी, घोंडा में 61.03 फीसदी और करावल नगर सीट पर 64.44 फीसदी वोटिंग रही.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
सीलमपुर से लेकर मुस्तफाबाद तक, जिन सीटों पर हुआ दंगा, वहां से कैसे आ रहे रुझान?