[ad_1]
Last Updated:
प्यार के लिए उम्र, रंगरूप और कोई भी बाधा मायने नहीं रखती. कई लोग इसे साबित कर चुके हैं. इसी तरह, इस सीरियल जोड़ी ने भी इसे साबित किया है.
नई दिल्ली. उम्र के हिसाब से प्यार नहीं होता. प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है. बढ़ती उम्र के साथ प्यार कम नहीं होता. कई लोगों ने इसे प्रूव भी किया है. हमारे आसपास और फिल्म-टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कपल हैं, जो बरसों से शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. फोटो साभार-@raamimeghna/Instagram

ये जोड़ी तेलुगु सीरियल के कपल इंद्रनील और मेघना हैं. तेलुगु में बहुत प्रसिद्ध सीरियल ‘चक्रवगम’. यह सीरियल 2003 में प्रसारित हुआ था. इसमें मेघना ने इंद्रनील की सास का किरदार निभाया था. फोटो साभार-@raamimeghna/Instagram

1000 एपिसोड्स पार करने वाले इस सीरियल को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. टीआरपी में शीर्ष पर रहने वाला यह सीरियल कोरोना काल में फिर से प्रसारित हुआ और तब भी टॉप टीआरपी हासिल की. इसकी वजह से दोनों दोबारा से लाइमलाइट में आए. फोटो साभार-@raamimeghna/Instagram

लेकिन उस समय सीरियल में सास और दामाद का किरदार निभाने वाले, पुनः प्रसारण के समय असल जिंदगी में पति-पत्नी बनकर सबको चौंका दिया.

जब इंद्रनील और मेघना रामी शादी करने जा रहे थे, तब भी दोनों की आलोचना भी हुई. हालांकि दोनों ने इसकी परवाह किए बिना शादी की. अब दोनों उम्र के 40वें पड़ाव पर हैं. दोनों के बच्चे नहीं हैं. इस पर उन्होंने कहा था कि अगर वो अब भी बच्चे करते हैं, तो जब वह 60 साल के होंगे तब उनके बच्चों की केयर कौन करेगा. इसलिए वह बच्चे नहीं करेंगे.

हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके हमेशा मुस्कुराते रहने वाले चेहरों के पीछे उन्हें कितना दर्द सहना पड़ा है. मेघना ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कुछ साल पहले टीवी से सेट पर उनका मिसकैरेज हुआ था.

मेघना रामी ने बताया कि मिसकैरेज होने की वजह से वह 6 साल तक डिप्रेशन में रहीं. वह अपने करियर के पीक पर थीं जब ये सब हुआ. फोटो साभार-@raamimeghna/Instagram

उन्हें काफी मुश्किल भरे दौर से गुजरना पड़ा. इन सबमें उनके पति इंद्रनील ने उन्हें सपोर्ट किया. मेघना रामी ने पति के साथ मिलकर एक एनजीओ की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि वह अब कभी मां नहीं बनना चाहती हैं. फोटो साभार-@raamimeghna/Instagram
[ad_2]
सीरियल में सास, असल जिंदगी में पत्नी, नहीं बनना चाहती मां, इस जोड़ी के बारे में जानते हैं आप?

