in

सीरियल में सास, असल जिंदगी में पत्नी, नहीं बनना चाहती मां, इस जोड़ी के बारे में जानते हैं आप? Latest Entertainment News

सीरियल में सास, असल जिंदगी में पत्नी, नहीं बनना चाहती मां, इस जोड़ी के बारे में जानते हैं आप? Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:


प्यार के लिए उम्र, रंगरूप और कोई भी बाधा मायने नहीं रखती. कई लोग इसे साबित कर चुके हैं. इसी तरह, इस सीरियल जोड़ी ने भी इसे साबित किया है.

नई दिल्ली. उम्र के हिसाब से प्यार नहीं होता. प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है. बढ़ती उम्र के साथ प्यार कम नहीं होता. कई लोगों ने इसे प्रूव भी किया है. हमारे आसपास और फिल्म-टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कपल हैं, जो बरसों से शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. फोटो साभार-@raamimeghna/Instagram

serial couple, indraneel verma, meghna raami, indraneel verma married to onscreen mother in law, indraneel verma wife, indraneel verma meghna raami, indraneel verma meghna raami marriage, indraneel verma meghna raami wedding, इंद्रनील वर्मा मेघना रामी, इंद्रनील वर्मा मेघना रामी की शादी, इंद्रनील वर्मा, मेघना रामी

ये जोड़ी तेलुगु सीरियल के कपल इंद्रनील और मेघना हैं. तेलुगु में बहुत प्रसिद्ध सीरियल ‘चक्रवगम’. यह सीरियल 2003 में प्रसारित हुआ था. इसमें मेघना ने इंद्रनील की सास का किरदार निभाया था. फोटो साभार-@raamimeghna/Instagram

serial couple, indraneel verma, meghna raami, indraneel verma married to onscreen mother in law, indraneel verma wife, indraneel verma meghna raami, indraneel verma meghna raami marriage, indraneel verma meghna raami wedding, इंद्रनील वर्मा मेघना रामी, इंद्रनील वर्मा मेघना रामी की शादी, इंद्रनील वर्मा, मेघना रामी

1000 एपिसोड्स पार करने वाले इस सीरियल को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. टीआरपी में शीर्ष पर रहने वाला यह सीरियल कोरोना काल में फिर से प्रसारित हुआ और तब भी टॉप टीआरपी हासिल की. इसकी वजह से दोनों दोबारा से लाइमलाइट में आए. फोटो साभार-@raamimeghna/Instagram

serial couple, indraneel verma, meghna raami, indraneel verma married to onscreen mother in law, indraneel verma wife, indraneel verma meghna raami, indraneel verma meghna raami marriage, indraneel verma meghna raami wedding, इंद्रनील वर्मा मेघना रामी, इंद्रनील वर्मा मेघना रामी की शादी, इंद्रनील वर्मा, मेघना रामी

लेकिन उस समय सीरियल में सास और दामाद का किरदार निभाने वाले, पुनः प्रसारण के समय असल जिंदगी में पति-पत्नी बनकर सबको चौंका दिया.

serial couple, indraneel verma, meghna raami, indraneel verma married to onscreen mother in law, indraneel verma wife, indraneel verma meghna raami, indraneel verma meghna raami marriage, indraneel verma meghna raami wedding, इंद्रनील वर्मा मेघना रामी, इंद्रनील वर्मा मेघना रामी की शादी, इंद्रनील वर्मा, मेघना रामी

जब इंद्रनील और मेघना रामी शादी करने जा रहे थे, तब भी दोनों की आलोचना भी हुई. हालांकि दोनों ने इसकी परवाह किए बिना शादी की. अब दोनों उम्र के 40वें पड़ाव पर हैं. दोनों के बच्चे नहीं हैं. इस पर उन्होंने कहा था कि अगर वो अब भी बच्चे करते हैं, तो जब वह 60 साल के होंगे तब उनके बच्चों की केयर कौन करेगा. इसलिए वह बच्चे नहीं करेंगे.

serial couple, indraneel verma, meghna raami, indraneel verma married to onscreen mother in law, indraneel verma wife, indraneel verma meghna raami, indraneel verma meghna raami marriage, indraneel verma meghna raami wedding, इंद्रनील वर्मा मेघना रामी, इंद्रनील वर्मा मेघना रामी की शादी, इंद्रनील वर्मा, मेघना रामी

हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके हमेशा मुस्कुराते रहने वाले चेहरों के पीछे उन्हें कितना दर्द सहना पड़ा है. मेघना ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कुछ साल पहले टीवी से सेट पर उनका मिसकैरेज हुआ था.

serial couple, indraneel verma, meghna raami, indraneel verma married to onscreen mother in law, indraneel verma wife, indraneel verma meghna raami, indraneel verma meghna raami marriage, indraneel verma meghna raami wedding, इंद्रनील वर्मा मेघना रामी, इंद्रनील वर्मा मेघना रामी की शादी, इंद्रनील वर्मा, मेघना रामी

मेघना रामी ने बताया कि मिसकैरेज होने की वजह से वह 6 साल तक डिप्रेशन में रहीं. वह अपने करियर के पीक पर थीं जब ये सब हुआ. फोटो साभार-@raamimeghna/Instagram

serial couple, indraneel verma, meghna raami, indraneel verma married to onscreen mother in law, indraneel verma wife, indraneel verma meghna raami, indraneel verma meghna raami marriage, indraneel verma meghna raami wedding, इंद्रनील वर्मा मेघना रामी, इंद्रनील वर्मा मेघना रामी की शादी, इंद्रनील वर्मा, मेघना रामी

उन्हें काफी मुश्किल भरे दौर से गुजरना पड़ा. इन सबमें उनके पति इंद्रनील ने उन्हें सपोर्ट किया. मेघना रामी ने पति के साथ मिलकर एक एनजीओ की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि वह अब कभी मां नहीं बनना चाहती हैं. फोटो साभार-@raamimeghna/Instagram

homeentertainment

सीरियल में सास, असल जिंदगी में पत्नी, इस जोड़ी के बारे में जानते हैं आप?

[ad_2]
सीरियल में सास, असल जिंदगी में पत्नी, नहीं बनना चाहती मां, इस जोड़ी के बारे में जानते हैं आप?

France says Australia defence ties repaired after submarine row Today World News

France says Australia defence ties repaired after submarine row Today World News

Small plane crashes at London Southend Airport Today World News

Small plane crashes at London Southend Airport Today World News