in

सीरियल के सेट पर हुई पहली मुलाकात, 10 साल तक किया डेट, यूं शुरु हुई थी हिना खान-रॉकी की लव स्टोरी Latest Entertainment News

सीरियल के सेट पर हुई पहली मुलाकात, 10 साल तक किया डेट, यूं शुरु हुई थी हिना खान-रॉकी की लव स्टोरी Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Hina-Rocky Love Story : सालों का प्यार बना जिंदगी भर का साथ. इस तरह से शुरुआत हुई थी हिना खान और रॉकी जैसवाल के प्यार की.

हिना खान की कहानी…(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की.
  • हिना ने शादी की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.
  • फैंस और टीवी इंडस्ट्री ने हिना को बधाइयां दीं.

Hina-Rocky Love Story : टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों एक कठिन दौर से गुजर रही हैं. लेकिन इसी मुश्किल वक्त में उन्होंने अपने फैंस को एक ऐसा तोहफा दिया है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं- हिना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है. ये शादी जितनी सिंपल थी, उतनी ही इमोशनल भी.

हिना और रॉकी की प्रेम कहानी टीवी सेट से शुरू हुई. ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी, जहां रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे और हिना लीड रोल में थीं. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों ने अपने रिश्ते को कभी भी मीडिया से नहीं छुपाया. रॉकी हमेशा हिना के लिए एक मजबूत कंधा रहे हैं – चाहे करियर की उथल-पुथल हो या पर्सनल लाइफ के चैलेंज.

गुपचुप शादी रचाई शादी

हिना और रॉकी ने एकदम निजी तरीके से शादी की. इस शादी में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे. शादी की ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार शुरू हो गई.

हिना ने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में हिना ने बेहद शालीन लुक अपनाया है. वही रॉकी ट्रेडिशनल ऑउटफिट में बेहद डैशिंग लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी इन फोटोज में जैसे कह रही हो- “प्यार को जताने की जरूरत नहीं, वो खुद ही महसूस हो जाता है.



[ad_2]
सीरियल के सेट पर हुई पहली मुलाकात, 10 साल तक किया डेट, यूं शुरु हुई थी हिना खान-रॉकी की लव स्टोरी

‘मैं कोहली को चट्टान…’, RCB टीम का स्वागत करने के बाद जानिए क्या बोले उप मुख्यमंत्री शिवकुमार Today Sports News

‘मैं कोहली को चट्टान…’, RCB टीम का स्वागत करने के बाद जानिए क्या बोले उप मुख्यमंत्री शिवकुमार Today Sports News

Gland Pharma gets U.S. FDA nod for Angiotensin II Acetate Injection  Business News & Hub

Gland Pharma gets U.S. FDA nod for Angiotensin II Acetate Injection  Business News & Hub