सीबीएसई ने इस बार खिलाडिय़ों को दी राहत


ख़बर सुनें

इस बार सीबीएसई ने खेलों की तरफ अपना रुझान बढ़ाया है। जिसके चलते राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की बाद में परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। इसके अलावा किसी भी अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में जा रहे विद्यार्थी भी बाद में परीक्षा दे सकेंगे। इस संबंध में सीबीएसई ने सकुर्लर जारी किया है।
जिलेभर में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 56 से अधिक स्कूल हैं जिसमें दसवीं व बारहवीं कक्षा के पांच हजार से अधिक विद्यार्थी हैं। सीबीएसई पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहती है। ऐसे में 10वीं व 12वीं कक्षा में जो विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेते हैं ऐसे विद्यार्थियों को राहत देते हुए बाद में परीक्षा देने की छूट दी है।
बोर्ड के अनुसार अगर कोई विद्यार्थी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाला है और यात्रा या खेल की तारीख परीक्षा के बीच पड़ रहा है तो उन्हें बाद में परीक्षा देने की छूट रहेगी। हालांकि प्रतियोगिता राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की होनी चाहिए या स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया से मान्यता प्राप्त हो। इसके साथ ही सीबीएसई की ओर से मान्यता प्राप्त क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने पर यह छूट रहेगी। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खेल की संस्था से प्रमाण पत्र लेकर बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में आवेदन करना होगा। इसके बाद परीक्षा से छूट का पत्र जारी किया जाएगा।
खिलाड़ियों के खेल के बारे में ध्यान रखते हुए सीबीएसई ने अच्छा निर्णय लिया है। हर साल विद्यार्थी परीक्षा और खेल के शेड्यूल को लेकर फंस जाते थे। अब खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ी बाद में परीक्षा दे सकेंगे। इससे खिलाड़ी खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकेगा।
-डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी, जिला कोआर्डिनेटर, सीबीएसई।

इस बार सीबीएसई ने खेलों की तरफ अपना रुझान बढ़ाया है। जिसके चलते राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की बाद में परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। इसके अलावा किसी भी अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में जा रहे विद्यार्थी भी बाद में परीक्षा दे सकेंगे। इस संबंध में सीबीएसई ने सकुर्लर जारी किया है।

जिलेभर में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 56 से अधिक स्कूल हैं जिसमें दसवीं व बारहवीं कक्षा के पांच हजार से अधिक विद्यार्थी हैं। सीबीएसई पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहती है। ऐसे में 10वीं व 12वीं कक्षा में जो विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेते हैं ऐसे विद्यार्थियों को राहत देते हुए बाद में परीक्षा देने की छूट दी है।

बोर्ड के अनुसार अगर कोई विद्यार्थी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाला है और यात्रा या खेल की तारीख परीक्षा के बीच पड़ रहा है तो उन्हें बाद में परीक्षा देने की छूट रहेगी। हालांकि प्रतियोगिता राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की होनी चाहिए या स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया से मान्यता प्राप्त हो। इसके साथ ही सीबीएसई की ओर से मान्यता प्राप्त क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने पर यह छूट रहेगी। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खेल की संस्था से प्रमाण पत्र लेकर बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में आवेदन करना होगा। इसके बाद परीक्षा से छूट का पत्र जारी किया जाएगा।

खिलाड़ियों के खेल के बारे में ध्यान रखते हुए सीबीएसई ने अच्छा निर्णय लिया है। हर साल विद्यार्थी परीक्षा और खेल के शेड्यूल को लेकर फंस जाते थे। अब खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ी बाद में परीक्षा दे सकेंगे। इससे खिलाड़ी खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकेगा।

-डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी, जिला कोआर्डिनेटर, सीबीएसई।

.


What do you think?

शादी समारोह में नाचने से रोकने पर ईंट मारकर हत्या करने के दोषी को उम्रकैद व 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा

मंदिर में रखे तीन गुल्लक तोड़कर हजारों की नकदी चोरी