सीबीएलयू की परीक्षा शाखा को जवाब तलब करने को लेकर इनसो ने सौंपा ज्ञापन


INSO submitted a memorandum to the examination branch of CBLU seeking answers

ख़बर सुनें

भिवानी। सीबीएलयू के फार्मेसी के विद्यार्थियों को पहले प्रमोट करके अब अनुत्तीर्ण दिखाया गया। यह गलती सुधारते हुए परीक्षा शाखा को जवाब तलब करने, री-अपीयर के कोर्सों में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने, रीवैल्यूवेशन का रिजल्ट जारी करने, ऑनलाइन परीक्षा के दौरान जिन विद्यार्थियों की यूएमसी बनी उनकी सुनवाई जल्द से जल्द करवाए जाने और लंबित परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की मांग की। इन मांगों को लेकर बुधवार को इनसो पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष सेठी धनाना के नेतृत्व में सीबीएलयू में प्रदर्शन करते हुए कुलसचिव ऋतु सिंह को ज्ञापन सौंपा। इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि विवि विद्यार्थियों के रिजल्ट व परीक्षा संबंधी बार-बार गलतियां कर उन्हें जान-बूझकर मानसिक प्रताड़ित कर रहा है, जिसके चलते विद्यार्थियों को बार-बार सड़कों पर उतरना पड़ता है, लेकिन फिर भी सीबीएलयू प्रशासन विद्यार्थियों को परेशान करने वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहा। सेठी धनाना ने कहा कि सीबीएलयू की परीक्षा शाखा गलतियों की शाखा बन गई हैं, जिसकी गलतियां सीधे विद्यार्थियों के भविष्य पर असर डालती हैं। इसीलिए सीबीएलयू प्रशासन को चाहिए कि वे परीक्षा शाखा में तैनात कर्मचारियों को सख्ती से जवाब तलब करें। इस मौके पर इनसो प्रदेश सचिव संकेत झुल्ली ने कहा कि सीबीएलयू प्रशासन रिजल्ट जारी न कर विद्यार्थियों के भविष्य से खेल रहा है, जिसके विरोध में वे कई बार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप चुके है। अपूर्व यादव ने कहा कि सीबीएलयू प्रशासन को चाहिए कि वे विद्यार्थियों के समक्ष आने वाली समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करे। इस अवसर पर सतेंद्र, प्रीतम, प्रमोद, जयदीप, निखिल, रोबिन, रिंकल, मनीष, राहुल सहारण, विपिन घणघस, जतिन दहिया, शिवानी, स्नेह, प्रदीप, मोनू जांगड़ा, मनोज, प्रवीण मौजूद रहे।

भिवानी। सीबीएलयू के फार्मेसी के विद्यार्थियों को पहले प्रमोट करके अब अनुत्तीर्ण दिखाया गया। यह गलती सुधारते हुए परीक्षा शाखा को जवाब तलब करने, री-अपीयर के कोर्सों में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने, रीवैल्यूवेशन का रिजल्ट जारी करने, ऑनलाइन परीक्षा के दौरान जिन विद्यार्थियों की यूएमसी बनी उनकी सुनवाई जल्द से जल्द करवाए जाने और लंबित परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की मांग की। इन मांगों को लेकर बुधवार को इनसो पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष सेठी धनाना के नेतृत्व में सीबीएलयू में प्रदर्शन करते हुए कुलसचिव ऋतु सिंह को ज्ञापन सौंपा। इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि विवि विद्यार्थियों के रिजल्ट व परीक्षा संबंधी बार-बार गलतियां कर उन्हें जान-बूझकर मानसिक प्रताड़ित कर रहा है, जिसके चलते विद्यार्थियों को बार-बार सड़कों पर उतरना पड़ता है, लेकिन फिर भी सीबीएलयू प्रशासन विद्यार्थियों को परेशान करने वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहा। सेठी धनाना ने कहा कि सीबीएलयू की परीक्षा शाखा गलतियों की शाखा बन गई हैं, जिसकी गलतियां सीधे विद्यार्थियों के भविष्य पर असर डालती हैं। इसीलिए सीबीएलयू प्रशासन को चाहिए कि वे परीक्षा शाखा में तैनात कर्मचारियों को सख्ती से जवाब तलब करें। इस मौके पर इनसो प्रदेश सचिव संकेत झुल्ली ने कहा कि सीबीएलयू प्रशासन रिजल्ट जारी न कर विद्यार्थियों के भविष्य से खेल रहा है, जिसके विरोध में वे कई बार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप चुके है। अपूर्व यादव ने कहा कि सीबीएलयू प्रशासन को चाहिए कि वे विद्यार्थियों के समक्ष आने वाली समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करे। इस अवसर पर सतेंद्र, प्रीतम, प्रमोद, जयदीप, निखिल, रोबिन, रिंकल, मनीष, राहुल सहारण, विपिन घणघस, जतिन दहिया, शिवानी, स्नेह, प्रदीप, मोनू जांगड़ा, मनोज, प्रवीण मौजूद रहे।

.


What do you think?

हिसार में हादसा: सीवरेज के मेनहोल में डूबने से दो किसानों की मौत, पानी बंद होने के बाद नीचे उतरे थे

डिटेक्टिव स्टॉफ की टीम ने सफीदों से बाइक चोरी करने के दो आरोपियों को एक दिन के रिमांड के बाद भेजा जेल