[ad_1]
AR Rahman Health : फेमस म्यूजिशियन एआर रहमान को सीने में दर्द के बाद चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल के इमरजेंसी वॉर्ड में एडमिट कराया गया है. उनकी एंजियोग्राफी करवाई जा रही है. उनकी टीम की तरफ से कहा गया है कि रोजे के कारण होने वाले डिहाइड्रेशन की वजह से ऐसा हो सकता है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एआर रहमान (AR Rahman) जब से विदेश से वापस आए, उन्हें गर्दन में दर्द की समस्या हो रही है. इसके बाद ही सीने में दर्द (Chest Pain) हुआ है. आइए जानते हैं आखिर सीने में दर्द की क्या-क्या वजहें हो सकती हैं…
सीने में दर्द के कारण
1. हार्ट अटैक (Heart Attack)
अगर सीने में अचानक तेज़ दर्द हो, जो बाएं हाथ, गर्दन, या पीठ तक फैलता है, पसीना आना, सांस लेने में तकलीफ हो, तो यह हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है. यह तब होता है जब हार्ट की ब्लड वेसेल्स में ब्लॉकेज आ जाता है, जिससे दिल पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है.
2. एनजाइना (Angina)
एनजाइना एक प्रकार का सीने का दर्द है जो दिल तक ब्लड सर्कुलेशन में कमी की वजह से होता है. यह आमतौर पर तनाव या शारीरिक परिश्रम के दौरान महसूस होता है और आराम करने पर ठीक हो जाता है.
3. मायोकार्डिटिस (Myocarditis)
यह हार्ट की मांसपेशियों में सूजन (Inflammation) के कारण होता है. इसके लक्षण सीने में दर्द, धड़कन का तेज़ होना और थकान हो सकते हैं.
4. पेरिकार्डिटिस (Pericarditis)
5. गैस्ट्रिक रिफ्लक्स (Acid Reflux)
अगर आपको सीने में जलन या दर्द महसूस होता है, खासकर खाने के बाद, तो यह गैस्ट्रिक रिफ्लक्स की वजह से हो सकता है. इसमें पेट का एसिड ऊपर की ओर आकर इसोफेगस को प्रभावित करता है. कभी-कभी पेट में गैस बनने से भी सीने में दर्द हो सकता है. यह दर्द हल्का होता है और कुछ देर बाद अपने आप ठीक हो जाता है.
6. पित्ताशय की पथरी (Gallstones)
अगर खाने के बाद सीने के दाईं ओर दर्द होता है, तो यह गॉल ब्लैडर (पित्ताशय) की पथरी का संकेत हो सकता है.
7. फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं (Respiratory Causes)
अगर सीने में दर्द के साथ बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो, तो यह न्यूमोनिया हो सकता है. जब फेफड़ों की रक्त वाहिकाओं में ब्लड क्लॉट जम जाता है, तो यह अचानक सीने में तेज़ दर्द और सांस लेने में कठिनाई पैदा कर सकता है. यह एक मेडिकल इमरजेंसी है. इसके अलावा अस्थमा (Asthma) या ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) में भी यह समस्या हो सकती है.
8. मांसपेशियों और हड्डियों से जुड़ी समस्याएं
मांसपेशियों में खिंचाव, कोस्टोकॉन्ड्राइटिस (Costochondritis) की वजह से भी सीने में दर्द हो सकता है. यह सीने की हड्डियों और उनके जोड़ में सूजन के कारण होता है, जिससे छूने पर भी दर्द महसूस हो सकता है.
9. मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं
पैनिक अटैक (Panic Attack), डिप्रेशन और तनाव की वजह से भी सीने में दर्द हो सकता है. इसे स्ट्रेस-इंड्यूस्ड चेस्ट पेन कहते हैं. अगर इस पर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो समस्याएं गंभीर हो सकती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
सीने में दर्द के कारण एआर रहमान अस्पताल में भर्ती, जानें क्यों होती है यह दिक्कत