[ad_1]
अंबाला: बदलते दौर के साथ-साथ आज हर व्यक्ति को रिटायरमेंट के बाद सबसे ज्यादा चिंता रेगुलर इनकम की होती है, क्योंकि तब सैलरी आना बंद हो जाती है और सेविंग के पैसे से वह कैसा मुनाफा चाहते हैं कि जिससे उनके पास निर्धारित इनकम आती रहे. ऐसे में अगर आप भी कोई ऐसी निवेश की स्कीम तलाश रहे हैं, जिसमें हर महीने सैलरी की तरह पैसे आते रहें.
पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम आपको फायदा पहुंचा सकती है. दरअसल पोस्ट ऑफिस की ओर से काफी समय से सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) चलाई जा रही है. यह योजना खासतौर पर रिटायर लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, ताकि उन्हें रिटायरमेंट के बाद नियमित इनकम मिल सके और खर्चों की चिंता न करनी पड़े.
जानें क्या है पोस्ट ऑफिस स्कीम
बता दें कि इस स्कीम में निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को जहां 8.2% की दर से सालाना ब्याज मिलता हैं, इसमें सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है और इसमें किए गए निवेश पर सरकार की ओर से इनकम टैक्स छूट (Tax Benefit) भी दी जाती है, जो धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक है.
उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने एकमुश्त 30 लाख रुपये का निवेश किया तो सरकार की ओर से निर्धारित 8.2 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से इतने निवेश पर सालाना 2.46 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा. इसे हर महीने के हिसाब से बांटे तो मासिक 20,500 रुपये की इनकम पक्की है. इस स्कीम का मैच्योरिटी 5 है यानी हर महीने लगभग 20,500 रुपये सीधे उसके बैंक खाते में जमा होंगे और यह रकम रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी मदद करेगी.
60 साल से अधिक आयु के लोग उठा सकते हैं फायदा
इस बारे में लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए अंबाला शहर पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर राजेश मान ने बताया कि पोस्ट ऑफिस की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसमें 60 साल से अधिक आयु के लोग स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि इस स्कीम में सरकार की ओर से जमा राशि पर ब्याज दर 8.2% सालाना ब्याज दिया जा रहा है. इस स्कीम को 60 साल से अधिक के साथ-साथ वह लोग भी ले सकते है जिन्होंने 55 से 60 साल की उम्र के बीच स्वयं रिटायरमेंट लिया हो. उन्हें इस स्कीम के लिए बस अपने नजदीकी डाक ऑफिस में जाकर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत अकाउंट खुलवाना है और फिर उसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपए से लेकर अधिकतम निवेश 30 लाख रुपए तक कर सकते हैं.
एफडी और सेविंग अकाउंट के मुकाबले ज्यादा रिटर्न
उन्होंने बताया कि इसकी अवधि 5 वर्ष तक रहती है और एक एफडी और सेविंग अकाउंट के मुकाबले ज्यादा रिटर्न वरिष्ठ नागरिक को मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत उनकी ओर से सेविंग की गई राशि का कुल सालाना ब्याज 8.2 मिलता है, जिसे उनके अकाउंट में पोस्ट ऑफिस की ओर से डाला जाता है, जिससे वह काफी ज्यादा फायदा उठा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि इस स्कीम में अकाउंट खोलने के लिए एक फॉर्म भरना होता है और डॉक्यूमेंट्स एक आधार कार्ड, पेन कार्ड के साथ उम्र के प्रमाण के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लानी होती है. इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति 60 साल से पहले रिटायरमेंट ले चुका है तो डिपार्टमेंट की ओर से प्रूफ आफ दी गई इनकम के कुछ डॉक्यूमेंट भी लगाने होते हैं.
[ad_2]


