हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज बुधवार दोपहर को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में अपने पांव के अंगूठे का एक्स-रे कराने पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देख पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर चल रहे एमआरआई व सीटी स्कैन सेंटर के स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई।
Trending Videos
मंत्री विज ने कहा कि मेरे पास रोजाना शिकायतें आ रही हैं। इसलिए तुम लोग सीधे हो जाओ। लोगों को परेशान मत करो। एमआरआई और सीटी स्कैन की मरीजों को चार दिन तक रिपोर्ट नहीं मिलती। अगर आज के बाद एक भी शिकायत आई तो यहां ताला लगवा दूंगा। तुम्हारा टेंडर कैंसिल कर किसी और को दे देंगे और पेनल्टी अलग से लगाऊंगा। तुमने मजाक बना रखा है। मुझे डेली की रिपोर्ट चाहिए।
कैबिनेट मंत्री विज को यह शिकायत मिल रही थी कि एमआरआई व सीटी स्कैन सेंटर में जांच के लिए आने वाले मरीजों को चार-चार दिन बाद जांच रिपोर्ट मिल रही है, इस पर वह भड़क गए। उन्होंने सेंटर स्टाफ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मरीजों को यहां पर चार-चार दिनों तक रिपोर्ट नहीं मिलती, यदि अब कोई शिकायत आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी, सेंटर को तुमने मजाक बना रखा है।
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को बनाने में पूरी जान लगा दी और तुम यहां लापरवाही बरत रहे हो, मरीज को उसी दिन ही टेस्ट की रिपोर्ट मिलनी चाहिए।