
[ad_1]
मुजफरपुर से एक घटना सामने आई है जिसमें सीटी स्कैन सेंटर में लापरवाही के कारण एक पुरुष मरीज को दूसरी महिला की सीटी स्कैन रिपोर्ट सौंप दी गई थी. जिसमें पेट में बच्चेदानी होने के बारे में लिखा हुआ था. जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई. वहीं सेंटर में काम करने वाले ने इसे प्रिंटिंग एरर बताकर माफी मांगी और कहा कि लापरवाही के कारण पुरुष और महिला की रिपोर्ट बदल गई थी. लेकिन इसके साथ ही अब सवाल यह उठता है कि क्या मुमकिन है कि एक पुरुष के पेट में बच्चेदानी हो सकती है?

ऐसे कई सारे रेयर केस मिले है जिसमें पुरुषों के पेट में भी बच्चेदानी (यूट्रस) और अंडाशय पाए गए हैं. जो एक रेयर ऑफ द रेयरेस्ट स्थिति है. जिसे पैरिसिस्टेंट म्युलरियन डक्ट सिंड्रोम कहा जाता है. बच्चेदानी और अंडाशय महिलाओं के शरीर में होते हैं.लेकिन कुछ मामलों में ये पुरुषों में भी पाए गए हैं. या यूं कहें कि ऐसे कई केसेस सामने आए हैं जिसमें यह पुरुषों के मामले में भी देखे गए हैं.
पैरिसिस्टेंट म्युलरियन डक्ट सिंड्रोम: यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें पुरुषों में बच्चेदानी और फैलोपियन ट्यूब जैसे महिला प्रजनन अंग विकसित हो जाते हैं. ऐसे कई उदाहरण है जिसमें पुरुषों के पेट में बच्चेदानी के मामले देखे गए हैं.
गोरखपुर में 45 साल के पुरुष के पेट में बच्चेदानी और अंडाशय पाए गए.
हरदोई में एक 40 साल के पुरुष के पेट से बच्चेदानी निकाली गई.
22 साल के लड़के के पेट से बच्चेदानी निकाली गई.
यह स्थिति एंटी-म्युलरियन हार्मोन की कमी के कारण होती है. जो पुरुषों में महिला प्रजनन अंगों के विकास को रोकता है. पुरुषों में बच्चेदानी होने के बावजूद, वे गर्भधारण नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास महिला प्रजनन अंग नहीं होते हैं. वे गर्भावस्था में अपनी महिला साथी की मदद कर सकते हैं.
यह भी पढें : हेल्थ सीढ़ियां चढ़ने से क्यों जल्दी कम होता है आपका वजन? जान लीजिए जवाब
कौवॉड सिंड्रोम:
कुछ पुरुषों में गर्भावस्था के दौरान उनकी महिला साथी के साथ सहानुभूति के कारण उन्हें कुछ लक्षण महसूस हो सकते हैं.जिसे कौवॉड सिंड्रोम कहा जाता है. बीमारी का नाम पर्सिस्टेंट म्युलरियन डक्ट सिंड्रोम है – इस बीमारी को पर्सिस्टेंट म्युलरियन डक्ट सिंड्रोम कहते हैं.यह एक रेयर बीमारी है.डॉक्टरों के मुताबिक, एंटी म्युलरियन हार्मोन सिर्फ पुरुष में ही होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढें : क्या होता है Adolescence, जिसे लेकर बनी वेब सीरीज मचा रही धूम
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

[ad_2]
सीटी स्कैन कराने के बाद पुरुष के पेट में मिली बच्चेदानी, क्या ऐसा होना वाकई मुमकिन है?