in

सीकर रेलवे स्टेशन से बरामद हुई पंचकूला की किशोरी: परिजनों से कहासुनी होने घर से निकली, 2 रात नहीं सो सका पिता – Panchkula News Chandigarh News Updates

सीकर रेलवे स्टेशन से बरामद हुई पंचकूला की किशोरी:  परिजनों से कहासुनी होने घर से निकली, 2 रात नहीं सो सका पिता – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

सीकर में बरामद होने के बाद पिता के साथ किशोरी।

हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने 24 घंटे में 16 वर्षीय किशोरी को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों से कहासुनी होने के बाद 16 नवंबर की रात को किशोरी अचानक घर से बिना बताए निकल गई थी। सुबह तक कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने 17 नवंबर की

.

पंचकूला सेक्टर-5 थाना पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत मिलते ही एक विशेष पुलिस टीम गठित की। इस टीम में SI रवि प्रकाश और ASI संजीव को शामिल किया गया। लगातार खोजबीन और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई कि किशोरी राजस्थान के सीकर क्षेत्र में देखी गई है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 18 नवंबर की सुबह करीब 7 बजे सीकर रेलवे स्टेशन से किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया व कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद किशोरी को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

2 रात नहीं सोया पिता

किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी दो रातें बिना नींद के गुजरीं। परिवार के सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। बस यही डर था कि बच्ची किसी मुसीबत में न हो। पंचकूला पुलिस ने खुद की बेटी की तरह हमारी बेटी को ढूंढने के लिए प्रयास किए। पुलिस ने माता-पिता से अपील करते हुए कहा बच्चों से नियमित संवाद बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

[ad_2]
सीकर रेलवे स्टेशन से बरामद हुई पंचकूला की किशोरी: परिजनों से कहासुनी होने घर से निकली, 2 रात नहीं सो सका पिता – Panchkula News

DoT ने किया बड़ा एलान! IMEI से छेड़छाड़ पर अब होगी सख्त कार्रवाई, 50 लाख तक का जुर्माना और इतने Today Tech News

DoT ने किया बड़ा एलान! IMEI से छेड़छाड़ पर अब होगी सख्त कार्रवाई, 50 लाख तक का जुर्माना और इतने Today Tech News

स्किन कैंसर में दिखते हैं ये लक्षण, देखते ही भागें डॉक्टर के पास Health Updates

स्किन कैंसर में दिखते हैं ये लक्षण, देखते ही भागें डॉक्टर के पास Health Updates