in

सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने किस बात के लिए मांगी माफी, संसद में ऐसा क्या हुआ? – India TV Hindi Politics & News

सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने किस बात के लिए मांगी माफी, संसद में ऐसा क्या हुआ? – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : HIMANTABISWA/X
कांग्रेस सांसद के बयान को लेकर मांगी माफी।

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर ‘शर्मिंदगी’ महसूस हो रही है कि उनके राज्य के एक सांसद ने संसद में वक्फ विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि मुसलमानों को सड़कों पर ईद की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं मिली। सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने इस बयान के लिए माफी मांगी। सीएम शर्मा ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा, ‘‘असम के लोग भी सड़कों पर नमाज अदा नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि राज्य में खूबसूरत मस्जिदें हैं।’’ 

#

गौरव गोगोई पर साधा निशाना

बता दें कि हिमंत विश्व शर्मा कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का जिक्र कर रहे थे, हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर कोई नाम नहीं लिया। दरअसल, विधेयक पर चर्चा के दौरान गोगोई ने मुसलमानों को सड़कों पर ईद की नमाज अदा करने से कथित तौर पर रोकने के लिए सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने अल्पसंख्यक अधिकारों को लेकर भाजपा की प्रतिबद्धता पर भी सवाल उठाया था। सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने कहा, ‘देश भर से लोग मुझे इस बारे में फोन कर रहे हैं। हम शर्मिंदा हैं और मुख्यमंत्री के तौर पर मैं देशभर के लोगों से माफी मांगता हूं।’’ 

‘सांसद ने एक समुदाय की भूमिका उजागर की’

सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि मुसलमानों की ओर से ऐसी कोई मांग नहीं की गई कि वे सड़कों पर नमाज अदा करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद की टिप्पणी से यह धारणा बनी है कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में केवल एक समुदाय ने योगदान दिया। सीएम ने कहा, ‘‘सांसद ने केवल एक समुदाय की भूमिका को उजागर किया। महात्मा गांधी, गोपीनाथ बोरदोलोई, सुभाषचंद्र बोस या अन्य प्रमुख लोगों का कोई उल्लेख नहीं था।’’ 

पंचायत चुनावों पर बोले सीएम हिमंत

वहीं राज्य में दो और सात मई को दो चरणों में होने वाले पंचायत चुनावों में भाजपा की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने कहा, ‘‘यह सभी चुनावों में अच्छा होगा – पंचायत, राभा हसोंग परिषद, बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद और विधानसभा चुनाव क्योंकि असम के लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बहुत भरोसा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘असम के एक सांसद द्वारा संसद में दिए गए अतिवादी बयान ने हमें दुखी किया है और हम इस पर शर्म महसूस कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि असम के लोग ‘‘समय आने पर ऐसे लोगों को सबक सिखाएंगे।’’

#

यह भी पढ़ें- 

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशभर में मुसलमानों का प्रदर्शन, कलकत्ता से लेकर हैदराबाद तक

वक्फ बिल पर ऐसा क्या बोल गईं सोनिया गांधी? ओम बिरला ने कहा- उनकी टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण, संसदीय मर्यादा के अनुरूप नहीं

Latest India News



[ad_2]
सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने किस बात के लिए मांगी माफी, संसद में ऐसा क्या हुआ? – India TV Hindi

वक्फ बिल के खिलाफ देशभर में मुसलमानों का प्रदर्शन, कलकत्ता से लेकर हैदराबाद तक – India TV Hindi Politics & News

वक्फ बिल के खिलाफ देशभर में मुसलमानों का प्रदर्शन, कलकत्ता से लेकर हैदराबाद तक – India TV Hindi Politics & News

रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलेंगी मल्लिका, सिद्धार्थ माल्या भी करेंगे स्टंट ? Latest Entertainment News

रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलेंगी मल्लिका, सिद्धार्थ माल्या भी करेंगे स्टंट ? Latest Entertainment News