in

सीएम सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- ₹500 लेकर खोला जाता था किसानों का खाता, दो रुपये मिलता था मुआवजा Latest Haryana News

सीएम सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- ₹500 लेकर खोला जाता था किसानों का खाता, दो रुपये मिलता था मुआवजा Latest Haryana News

[ad_1]

कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल में पलटवार किया है। उन्होंने कहा जब कांग्रेस सत्ता में थी तो किसानों को नुकासन पर कुछ नहीं मिलता था। भाजपा सरकार ने किसानों के नुकसान को लेकर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला है। किसानों को जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करना सरकारी की जिम्मेदारी है लेकिन कांग्रेस के समय में किसानों के नुकसान की भरपाई नहीं होती थी।

कांग्रेस खाता खुलवाने के लिए किसानों से लेती थी 500 रुपये 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम सैनी ने कहा कांग्रेस शासन में किसानों से खाता खुलवाने का 500 रुपये लिया जाता था और सरकार किसानों के खाते में क्षतिपूर्ती के नाम पर महज दो रुपये डालती थी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद किसानों के खातों में हजारों रुपये जमा किए जा रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत करनाल के लघु सचिवालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वच्छता अभियान को गति देने के निर्देश दिए। 

स्वच्छ शहर जोड़ी समझौते पर हस्ताक्षर

कार्यक्रम में स्वच्छ शहर जोड़ी समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल के तहत करनाल नगर निगम ने पांच नगर पालिकाओं को गोद लिया है, ताकि स्वच्छता के क्षेत्र में नई योजनाओं को लागू किया जा सके और शहर को और स्वच्छ बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें: सुरजेवाला ने सीएम सैनी पर साधा निशाना: बोले- हरियाणा में किसानों की अनदेखी, धान की खरीद और उठान में लापरवाही



[ad_2]
सीएम सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- ₹500 लेकर खोला जाता था किसानों का खाता, दो रुपये मिलता था मुआवजा

Tehran, Moscow sign  billion deal to build nuclear plants in Iran Today World News

Tehran, Moscow sign $25 billion deal to build nuclear plants in Iran Today World News

Federal agents fire chemicals as protesters try to block car at immigration site outside Chicago Today World News

Federal agents fire chemicals as protesters try to block car at immigration site outside Chicago Today World News