{“_id”:”67b4d21ed5a37f3ea20b122e”,”slug”:”complaints-coming-to-cm-window-should-be-resolved-quickly-adc-jind-news-c-199-1-jnd1002-130232-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का शीघ्र हो निपटान : एडीसी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Wed, 19 Feb 2025 12:01 AM IST
जींद। लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के समाधान को लेकर बैठक आयोजित की गई। एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि सीएम विंडो पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निपटान अधिकारी समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को अपनी शिकायतों का शीघ्र समाधान मिल सके। उन्होंने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ अनिल दून, एसडीएम सत्यवान सिंह मान, नगराधीश डॉ. आशीष देशवाल, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार और डीडीपीओ संदीप भारद्वाज भी मौजूद रहे।