[ad_1]
पंजाब सीएम भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है, उस पर बीजेपी को ऐतराज है। बीजेपी के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ का कहना है कि जिस तरह की भाषा आप देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के लिए
.
जाखड़ ने कहा, “जब किसी व्यक्ति की परछाई उसके कद से बड़ी होने लगे, तो इसका मतलब है कि सूरज डूबने वाला है, और जब किसी व्यक्ति की जुबान उसकी औकात से लंबी होने लगे, तो इसका अर्थ है कि उस व्यक्ति के पतन का समय आ गया है।”
पंजाब सीएम भगवंत मान ।
जाखड़ ने वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है, जो कि इस प्रकार है:
1. शराब की बदबू आने की हुई थी शिकायत
भगवंत मान जी, जब आप मेंबर पार्लियामेंट थे, तो आपके कई साथियों ने लोकसभा स्पीकर को जाकर शिकायत की थी कि आपसे शराब की बदबू आती है। लेकिन आज जिस तरह की भाषा और तरीका आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के लिए प्रयोग किया है, मुझे आपकी जुबान से अहंकार की बदबू आ रही है।
2.जुबान हैसियत से बड़ी होने लगी
भगवंत मान जी, आप कैसे भूल गए कि जब किसी व्यक्ति का साया या परछाई उसके कद से लंबी होने लगे, तो इसका मतलब होता है दिन ढलने वाला है। जिस व्यक्ति की जुबान उसकी हैसियत से लंबी होने लगी, तो इसका मतलब उसका अंत निकट है।
3. सीएम पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई आप पंजाब की उस पावन धरती से हैं, जहां गुरु साहिबान और पीर पैंगबरों की धरती है। जहां खुद गुरु साहिब ने कहा था कि जो अहंकार करेगा, वह खत्म हो जाएगा। उस बात को आप कैसे भूल गए? मैं समझता हूं कि पंजाबियत के नाम पर आपने धब्बा लगाया है। आपने पंजाब सीएम के पद की गरिमा का भी हनन किया है।

क्या है सारा मामला
दरअसल पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था पीएम पता नहीं कौन से देश की यात्रा पर चले जाते है। वहां पर उन उस देश का सर्वोच्च सम्मान मिल जाता है। लेकिन उन देशों की जनसंख्या पूछे तो दस हजार है। इतने लोग यहां तो जेसीबी देखने आ जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने आज विधानसभा के बाहर देश के गृहमंत्री अमित शाह को तड़ीपार तक कह डाला। जिससे बीजेपी के नेता गुस्से में है।
[ad_2]
सीएम मान भाषा की मर्यादा को भूले: जाखड़ बोले- जुबान से आती है अहंकार की बदबू; पीएम व गृहमंत्री पर कसा था तंज – Punjab News