in

सीएम मान आज भगत सिंह की प्रतिमा का करेंगे विमोचन: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर की गई है स्थापित; पहले बीजेपी ने किया था प्रदर्शन – Mohali News Chandigarh News Updates

सीएम मान आज भगत सिंह की प्रतिमा का करेंगे विमोचन:  चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर की गई है स्थापित; पहले बीजेपी ने किया था प्रदर्शन – Mohali News Chandigarh News Updates


चंडीगढ़ स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थापित की गई शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को आज (बुधवार) CM भगवंत मान जनता को समर्पित करेंगे। यह प्रतिमा 35 फुट की है। शुभारंभ के लिए जिला प्रशासन व पुलिस की तरफ से तैयारियां कर ली गई हैं। हालांकि इससे पहले प्रतिमा के

.

निशान-ए-इंकलाब प्लाजा किया स्थापित

पंजाब सरकार की तरफ से इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निशान-ए-इंकलाब प्लाजा स्थापित किया गया है। जहां पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगाई है। इस प्रोजेक्ट पर करीब छह करोड़ की लागत आई है। शुरुआत में जयपुर की एक साइट पर शहीद का क्ले मॉडल तैयार हुआ था। इसके बाद सीएम ने उसके अनुरूप ही प्रतिमा तैयार करने के आदेश दिए थे। वहीं, आज के प्रोग्राम को बेंगलुरु की एक कंपनी द्वारा किया जाना है। इस पल को भी यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है।

शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का आज सीएम भगवंत मान विमोचन करेंगे।

बीजेपी ने सरकार को दिया था 72 घंटे का अल्टीमेटम

शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के शुभारंभ को लेकर भी एक कंट्रोवर्सी हुई है। असल में प्रतिमा का शुभारंभ 28 सितंबर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस मौके होना था। लेकिन उस समय सीएम की तबीयत ठीक नहीं थी। इसके बाद पंचायत चुनाव व फिर चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव का ऐलान हो गया। इस वजह से चुनावी आचार संहिता लग गई और यह काम लटक गया। लेकिन जैसे ही उपचुनाव संपन्न हुए तो बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा। बीजेपी का आरोप था कि 6 महीने प्रतिमा तैयार हुए हो गए हैं। लेकिन सरकार जानबूझकर इसका शुभारंभ नहीं कर रही है। बीजेपी ने 72 घंटे का सरकार को अल्टीमेटम दिया कि प्रतिमा का शुभारंभ करे, वरना लोग प्रतिमा का शुभारंभ करेंगे। जैसे ही 2 दिसंबर को बीजेपी वाले प्रतिमा का विमाेचन करने जा रहे थे। उससे पहले ही सरकार ने इसके विमोचन का समय दे दिया। वहीं, मोहाली में जुटे बीजेपी के नेताओं को हिरासत में लेकर बाद में रिहा कर दिया गया।

AAP सांसद मालविंदर सिंह कंग।

AAP सांसद मालविंदर सिंह कंग।

10 साल तक भाजपा ने नाम का विरोध किया

जब यह विवाद शुरू हुआ तो श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा था कि पंजाब में भाजपा दस साल तक शिरोमणि अकाली दल के साथ सत्ता में रही । लेकिन वह भाजपा वाले उस समय वे हंगामा करते थे कि एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर न रखा जाए। हरियाणा भाजपा के नेता एयरपोर्ट का नाम मंगल सेन के नाम पर रखना चाहते थे।

अब सीएम भगवंत मान के प्रयासों से एयरपोर्ट का नाम शहीद-ए-आजम के नाम पर रखा गया है। साथ ही वहां भगत सिंह की प्रतिमा भी लगाई गई है। सीएम को इसका उद्घाटन करना है। अब भाजपा उस प्रतिमा को लेकर ड्रामा कर रही है।

भाजपा वाले हमेशा से ही भगत सिंह से नफरत करते रहे हैं। पंजाब के लोग भाजपा के पंजाब विरोधी चेहरे को अच्छी तरह जानते हैं।


सीएम मान आज भगत सिंह की प्रतिमा का करेंगे विमोचन: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर की गई है स्थापित; पहले बीजेपी ने किया था प्रदर्शन – Mohali News

Health officials investigate mystery disease in southwest Congo after 143 deaths Today World News

Health officials investigate mystery disease in southwest Congo after 143 deaths Today World News

हरियाणा का प्लंबर बना करोड़पति: लगी 1.5 करोड़ की लॉटरी, खुशी ऐसी कि रातभर नहीं सोया, बोला- बनाऊंगा सपनों का आशियाना Latest Haryana News

हरियाणा का प्लंबर बना करोड़पति: लगी 1.5 करोड़ की लॉटरी, खुशी ऐसी कि रातभर नहीं सोया, बोला- बनाऊंगा सपनों का आशियाना Latest Haryana News