[ad_1]
गुरुद्वारा नाडा साहिब में शीश नवाते सीएम नायब सैनी। फाइल।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में श्री गुरु तेगबहादुर साहिब के 350वें शहीदी शताब्दी को समर्पित हिन्द की चादर महान नगर कीर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे। जो गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार, गांव गोरखनाथ (पिंजौर) से शुरू होगी।
.
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ उप-प्रधान सरदार गुरमीत सिंह रामसर ने बताया कि यह नगर कीर्तन यात्रा 11 नवंबर को गुरुद्वारा श्री नानक दरबार गांव गोरखनाथ से शुरू होकर गांव मंढावाला, नानकपुर, करणपुर, जोहलुवाल, कीर्तपुर, लोहगढ़, खेड़ा बसला से होती हुई गुरुद्वारा श्री मंजीसाहिब पिंजोर पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा।
इसी तरह दूसरे दिन 12 नवंबर को नगर कीर्तन यात्रा गुरुद्वारा श्री मंजीसाहिब पिंजौर से शुरू होकर कालका, टिपरा, मल्लामोड़, हिमशिखा, सीआरपीएफ कैंप से होती हुई गुरुद्वारा सिंह साहिब बख्शीवाला पहुंचेगी, जाकर रात्रि ठहराव होगा।
गुरुद्वारा नाडा साहिब में निशान साहिब पर शीश नवाते सीएम नायब सैनी।
तीसरे व चौथे दिन का रूट
13 नवंबर को नगर कीर्तन यात्रा गुरुद्वारा सिंह साहिब बख्शीवाला से शुरू होगी और गुरुद्वारा हिमशिखा, गुरुद्वारा डीएलएफ, अमरावती, चण्डी मंदिर, ओल्ड पंचकूला, माजरी चौक से होते हुए गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब पंचकुला पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। 14 नवंबर को गुरुद्वारा नाडा साहिब से शुरू होकर यह नगर कीर्तन यात्रा गांव माणकय होते हुए गुरुद्वारा मानक टबरा पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा।
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी पिंजौर–मड़ावाला- रखनाथ- बद्दी राजमार्ग पर गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर निकलने वाले नगर कीर्तन को लेकर विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके कारण इस मार्ग पर यातायात आंशिक/पूर्ण रूप से बाधित रह सकता है। अति आवश्यक होने पर ही पिंजौर से बारोटीवाला मार्ग का उपयोग करें। नवानगर से पिंजौर की ओर आने वाले वाहन चालक भी आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें। अपनी सुविधा के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की देरी या अवरोध का सामना न करना पड़े।
[ad_2]
सीएम नायब सैनी करेंगे आज हिंद चादर कीर्तन यात्रा शुभारंभ: पंचकूला में 3 दिन प्रमुख गुरुद्वारों तक जाएगी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी – Panchkula News
