[ad_1]
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नायब सिंह सैनी की सुरक्षा में चूक हुई, जब पंजाब भवन का गेट बंद मिला और उनका काफिला 15 मिनट तक रुका रहा. चंडीगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में चूक.
हाइलाइट्स
- सीएम खट्टर और मंत्री सैनी की सुरक्षा में चूक हुई.
- पंजाब भवन का गेट बंद मिलने से काफिला 15 मिनट रुका.
- चंडीगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चंडीगढ़. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. बुधवार रात को पंजाब भवन के सामने वाला गेट बंद मिला, जिससे केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री का काफिला 15 मिनट तक इंतजार करता रहा.
दरअसल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अपने सहयोगी मोहित सोनी की शादी के रिसेप्शन में शामिल होकर लौट रहे थे. इस दौरान चंडीगढ़ में मनोहर लाल खट्टर और नायब सैनी चंडीगढ़ सीएम आवास पहुंचे थे. देर रात जब मनोहर लाल खट्टर हरियाणा निवास में रुकने के लिए निकले, तो पंजाब भवन का गेट बंद मिला. नायब सैनी भी खट्टर को छोड़ने हरियाणा निवास जा रहे थे. 15 मिनट बाद पंजाब के गार्ड को ढूंढकर गेट खुलवाया गया. चंडीगढ़ पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
उधऱ, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पूर्व सांसद किशन कपूर के निधन पर शोक जताने के लिए पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब भवन के पास काफिला रुका था, क्योंकि वहां सिक्योरिटी से कुछ गड़बड़ थी. हालांकि, तुरंत समस्या का समाधान भी हो गया और उसके बाद पंजाब सीएम ने भी वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात कही है, ताकि कभी किसी को कोई दिक्कत न आए.
गौरतलब है कि बीते रोज चंडीगढ़ पुलिस ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का काफिला रोक दिया था और सिक्योरिटी की गाड़ियों को आगे जाने नहीं दिया था. बिट्टू ने चंडीगढ़ पुलिस की जवानों की शिकायत उच्च अधिकारियों को मेल के जरिये भी भेजी थी.
Chandigarh,Chandigarh,Chandigarh
February 21, 2025, 13:59 IST
[ad_2]