in

सीएम आवास में बम होने की मिली धमकी, मचा हड़कंप; पुलिस की जांच में सामने आई ये बात – India TV Hindi Politics & News

सीएम आवास में बम होने की मिली धमकी, मचा हड़कंप; पुलिस की जांच में सामने आई ये बात – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
पुडुचेरी के सीएम आवास में बम की धमकी।

पुडुचेरी: पिछले कुछ दिनों से कभी एयरपोर्ट तो कभी किसी ट्रेन में बम होने की धमकियां मिल रही हैं। इस बीच सीएम आवास में ही बम होने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक ई-मेल के माध्यम से पुडुचेरी के सीएम आवास में बम होने की धमकी दी है। वहीं सीएम आवास में बम होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मिल गया। आनन-फानन में पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम खोजी कुत्तों के दल के साथ सीएम आवास के लिए रवाना हुआ। यहां तीन घंटे तक चली जांच में कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद इसे महज अफवाह बताया गया। 

ई-मेल से मिली धमकी

दरअसल, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्री के आवास पर बम होने की धमकी मिलने के बाद से हड़कंप मच गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने ई-मेल के माध्यम से यह धमकी दी थी। ये धमकी पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी के आवास और पास के ही डेलार्शपेट के दो होटलों में बम होने से जुड़ी हुई थी। शनिवार को इन सभी जगहों पर बम होने की बात कहते हुई ई-मेल के जरिए यह धमकी दी गई थी। पुलिस ने बताया कि होटल प्रबंधन ने बम होने के मामले की जानकारी उन्हें दी थी। वहीं बम की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।

होटल प्रबंधन को मिला मेल

इसके बाद आनन-फानन में साइबर अपराध के जासूस और बम निरोधक दस्ते की टीम खोजी कुत्तों के दम के लिए रवाना हुईं। ये टीमें होटल और मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचीं। इसके बाद करीब तीन घंटे तक चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली गई। हालांकि जांच टीम को मौके से कुछ भी नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक जब सीएम आवास की तलाशी ली जा रही थी तो वह मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए गए हुए थे। वहीं पुलिस का कहना है कि बम की सूचना महज अफवाह थी। हालांकि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा मैसेज भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

UP: गेहूं काटने गए किसानों को खेत में मिला ट्रॉली बैग, खोलकर देखा तो मिला युवक का शव; मचा हड़कंप

उतर गया रील बनाने का भूत, महिला ने कार की बोनट पर बनाया वीडियो; कटा 22500 रुपये का चालान

Latest India News



[ad_2]
सीएम आवास में बम होने की मिली धमकी, मचा हड़कंप; पुलिस की जांच में सामने आई ये बात – India TV Hindi

शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान:  टैरिफ डेवलपमेंट, कॉरपोरेट अर्निंग्स से FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub

शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान: टैरिफ डेवलपमेंट, कॉरपोरेट अर्निंग्स से FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub

कर्नाटक के पूर्व DGP का मर्डर, घर में मिला शव; पत्नी पर हत्या की आशंका – India TV Hindi Politics & News

कर्नाटक के पूर्व DGP का मर्डर, घर में मिला शव; पत्नी पर हत्या की आशंका – India TV Hindi Politics & News