[ad_1]
शनिवार-रविवार 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की सभी तैयारियां प्रशासन की ओर से सुनिश्चित कर ली गई हैं। रेवाड़ी में बने 70 परीक्षा केंद्रों पर करीब 74 हजार परीक्षार्थी दोनों दिन चार सत्र में परीक्षा देंगे। जिला के परीक्षार्थियों को गुरुग्राम व झज्जर में बने परीक्षा केंद्र तक लेकर जाने व वापिस लाने के साथ ही नारनौल-महेंद्रगढ़ से आने वाले परीक्षार्थियों को रेवाड़ी में बने परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेवारी प्रशासनिक स्तर पर सुनिश्चित की गई है और बस सेवा के साथ ही शटल सेवा के माध्यम से परीक्षार्थियों को 500 बसों से सहयोग दिया जाएगा। जिला में बने 11 शटल सर्विस रूट को परीक्षा केंद्रों अनुरूप आवंटित किया गया है। ऐसे में परीक्षार्थी नई सब्जी मंडी बिठवाना पर बने मुख्य स्थान से शटल सर्विस के माध्यम से रूट अनुसार अपने-अपने परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे। जिला प्रशासन द्वारा 690 से अधिक दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी।
[ad_2]
सीईटी परीक्षा, 500 से अधिक बसें ड्यूटी पर रहेंगी, सेंटरों पर होगी बैग रखने की व्यवस्था
