in

सिवानी मंडी में हादसा: जयपुर से अमृतसर जा रही स्लीपर बस हुई अनियंत्रित, ट्रैक्टर से टकराई; चालक घायल Latest Haryana News

सिवानी मंडी में हादसा: जयपुर से अमृतसर जा रही स्लीपर बस हुई अनियंत्रित, ट्रैक्टर से टकराई; चालक घायल  Latest Haryana News

[ad_1]

सिवानी मंडी में हिसार राजगढ़ रोड नेशनल हाईवे-52 पर गांव गैंडावास के पास सोमवार सुबह जयपुर से अमृतसर जा रही एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर दूर जाकर पलट गया। बस बेकाबू होकर पास ही चल रही एक कार पर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि कार चालक और बस सवार यात्री बाल-बाल बच गए।

मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 5:15 बजे हुआ। बस ट्रैक्टर के पीछे से टकराई जिससे ट्रैक्टर दूर जाकर गिर पड़ा। उसी दौरान बस बेकाबू होकर साथ चल रही कार पर पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लोग घबराकर सीटों से उठ खड़े हुए और बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। कई यात्री बस की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले।

सूचना मिलते ही पुलिस 112 एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में शुरू किया। सभी घायलों को एंबुलेंस से सिवानी के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। बस की कई सवारियों को हल्की चोटें आई हैं जबकि ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हिसार के निजी अस्पताल रेफर किया गया है। कार चालक नवीन श्योराण जो राजगढ़ से हिसार अपनी गाड़ी का काम करवाने जा रहा था, ने बताया कि जब बस ने मेरी कार को टक्कर मारी और उस पर पलटी तो कुछ सेकंड के लिए होश उड़ गए। गाड़ी के एयरबैग खुलने से मेरी जान बच गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे के बाद नवीन काफी देर तक सहमा रहा।

बस जयपुर से अमृतसर जा रही थी और उसमें सवार अधिकांश यात्री उत्तर भारत के विभिन्न शहरों की ओर जा रहे थे। राहत की बात यह रही कि बस में किसी यात्री की जान नहीं गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क को खाली करवाया और वाहनों को किनारे हटवाया ताकि यातायात दोबारा सुचारू किया जा सके। फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

गांव गैंडावास के लोगों ने बताया कि इस स्थान पर सड़क का मोड़ संकरा है और आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर चेतावनी संकेतक और बैरियर लगाने की मांग की है ताकि ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।

 

[ad_2]
सिवानी मंडी में हादसा: जयपुर से अमृतसर जा रही स्लीपर बस हुई अनियंत्रित, ट्रैक्टर से टकराई; चालक घायल

Gurugram News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला के घर में घुसकर मारपीट, चार के खिलाफ केस दर्ज  Latest Haryana News

Gurugram News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला के घर में घुसकर मारपीट, चार के खिलाफ केस दर्ज Latest Haryana News

We still have three months to get where we want to be: Gambhir on T20 WC Today Sports News

We still have three months to get where we want to be: Gambhir on T20 WC Today Sports News