in

‘सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी, होली-दिवाली पर एक-एक एक्स्ट्रा मिलेगा’, BJP का संकल्प पत्र Politics & News

‘सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी, होली-दिवाली पर एक-एक एक्स्ट्रा मिलेगा’, BJP का संकल्प पत्र Politics & News

[ad_1]

BJP Manifesto For Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज शुक्रवार (17 जनवरी, 2025) को घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह पहली कैबिनेट में पारित होगा. LPG का सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. होली और दिवाली में 1-1 सिलेंडर एक्स्ट्रा मिलेगा. मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 21000 रुपए दिए जाएंगे. 6 न्यूट्रिशियस किट अलग से दी जाएंगी.

उन्होंने कहा, “हमने सभी वर्गों से संपर्क किया. 1 लाख 80 हजार सुझाव मिले. 12 हजार लोगों से संपर्क किया गया है. संकल्प पत्र तीन हिस्सों में होगा. पहला भाग आज रिलीज कर रहा हूं. दूसरा और तीसरा बाद में आयेगा.”

जेपी नड्डा ने कहा, “दिल्ली के 51 लाख लोगों को आम आदमी पार्टी ने 2018 से आयुष्मान भारत योजना से वंचित रखा है. हम पहली कैबिनेट में दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू करेंगे. दिल्ली सरकार की ओर से 5 लाख का अतिरिक्त कवर देंगे. दिल्ली के लोगों को 5 लाख का स्वास्थ बीमा केंद्र और 5 लाख राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा. टोटल 10 लाख का स्वास्थ बीमा आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली के लोगों को मिलेगा.”

जेपी नड्डा का आप सरकार पर हमला 

बीजेपी चीफ ने सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा, “बतौर स्वास्थ मंत्री बोल रहा हूं. इनका मोहल्ला क्लिनिक भ्रष्टाचार का अड्डा है. 300 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है. 100 करोड़ की दवाइयों का ठेका मुख्यमंत्री के करीबियों को दिया गया है. उसकी जांच होगी और सबको जेल में डाला जाएगा. संजीवनी योजना इनकी सरकार बचाने की संजीवनी है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए हमारी सरकार 60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए 2000 से बढ़ाकर 2500 कर दिया जाएगा. 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की पेंशन 2500 से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दी जाएगी.”

#

‘2014 और 2019 में 95 प्रतिशत से ज्यादा वादे हुए पूरे’

इस दौरान उन्होंने कहा, “मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है. मैं जो कहूंगा, जो कहा था, वो करूंगा. जो कहा था वो किया है और जो नहीं कहा था वह भी किया. 2014 में 500 प्रॉमिस किए थे, जिसमें से 499 पूरे हुए. 99.9 प्रतिशत. 2019 में जीतने वादे थे उसमें से 95.5 प्रतिशत पूरे हुए. हमने जो भी संकल्प लिए हैं, उन्हें पूरा किया है. आज 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं. जो दिल्ली में जन कल्याण की योजना ये चल रही है, वो जारी रहेंगी.”

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने मेट्रो में किसके लिए मांग ली 50% की छूट, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

[ad_2]
‘सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी, होली-दिवाली पर एक-एक एक्स्ट्रा मिलेगा’, BJP का संकल्प पत्र

#
ICC prosecutor sees ‘no real effort’ by Israel to probe alleged Gaza war crimes  Today World News

ICC prosecutor sees ‘no real effort’ by Israel to probe alleged Gaza war crimes Today World News

दक्षिण कोरिया: यून सुक योल की गिरफ्तारी के बाद जांचकर्ताओं ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा – India TV Hindi Today World News

दक्षिण कोरिया: यून सुक योल की गिरफ्तारी के बाद जांचकर्ताओं ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा – India TV Hindi Today World News