in

सिर से पांव तक शरीर करता है इशारे, मोटी गर्दन से लेकर निकलती तोंद किस बीमारी के संकेत? Health Updates

सिर से पांव तक शरीर करता है इशारे, मोटी गर्दन से लेकर निकलती तोंद किस बीमारी के संकेत? Health Updates

[ad_1]

Disease Signs : खान-पान और लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण कम उम्र में ही लोग गंभीर बीमारियों से घिर जाते हैं. कई बार हमें डॉक्टर के पास जाने के बाद ही बीमारी के बारे में जानकारी मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. हमारा शरीर ही हमारा सबसे बड़ा डॉक्टर है. वह हमें कई तरह से संकेत देने की कोशिश करता है कि हम किस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. बस जरूरत होती है उसके सिंग्नल को समझने की. आइए जानते हैं मोटी गर्दन से लेकर निकलती हुई तोंद तक हमें कौन की बीमारी का संकेत देते हैं…

यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत

शरीर में बीमारियों के संकेत

1. गर्दन मोटी होने का क्या संकेत

गर्दन का मोटी होना भी बीमारी का संकेत देता है. यह बताता है कि मेटाबॉलिज्म में गड़बड़ी है. गर्दन की मोटाई अगर ज्यादा है तो इसका भी मतलब है कि आपका लिवर खराब हो रहा है. ऐसे में आपको अलर्ट हो जाने की आवश्यकता है. 

2. मस्से का रंग बदलना

शरीर के किसी हिस्से में मस्से का होना आम बात हैं लेकिन जब यह मस्से रंग बदलने लगते हैं तो यह हमारे शरीर में बीमारी का संकेत देते हैं. इसे गंभीरता से लेनी चाहिए. यह ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के कारण होता है. कई बार यह कैंसर (Cancer) जैसी गंभीर बीमारी का भी संकेत देते हैं.

3. तोंद बढ़ने का क्या संकेत

तोंद बढ़ाना और पेट निकलना आम बात है, लेकिन यह खराब डाइट, लो फिजिकल एक्टिविटी और तनाव के कारण हो सकता है. यह टाइप-2 डायबिटीज (Type 2 diabetes), बीपी और हार्ट डिजीज का संकेत देती हैं. ऐसे में आपको अलर्ट रहने की जरुरत है. 

4. बार-बार बाथरूम आना

बार-बार बाथरूम आना इस बात का संकेत देता है कि हमारा शरीर किसी चीज से परेशान है. यह यूरिनरी ट्रैक्ट में इन्फेक्शन, डायबिटीज और प्रोस्टेट की समस्या के कारण हो सकता है. यह डायबिटीज के भी लक्षण हो सकते हैं.  

5. चेहरे में सूजन आना

कई बार नींद पूरी नहीं होने से आंख और चेहरे पर सूजन हो सकती है. यह किसी एलर्जी के कारण हो सकता है. कई बार यह इसमें हार्ट, किडनी और लिवर फेल होने का भी संकेत देते हैं. इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
सिर से पांव तक शरीर करता है इशारे, मोटी गर्दन से लेकर निकलती तोंद किस बीमारी के संकेत?

पूर्व भारतीय कप्तान ने विराट कोहली को बताया सबसे महान खिलाड़ी, खराब फॉर्म पर दिया बड़ा बयान – India TV Hindi Today Sports News

पूर्व भारतीय कप्तान ने विराट कोहली को बताया सबसे महान खिलाड़ी, खराब फॉर्म पर दिया बड़ा बयान – India TV Hindi Today Sports News

Trump signs slew of executive orders on Day 1: A full list  Today World News

Trump signs slew of executive orders on Day 1: A full list Today World News