in

सिर-गर्दन पर थे अविकसित ‘जुड़वां बच्चे’ के अंग, AIIMS के डॉक्टर्स ने बच्ची को दी नई जिदंगी Health Updates

सिर-गर्दन पर थे अविकसित ‘जुड़वां बच्चे’ के अंग, AIIMS के डॉक्टर्स ने बच्ची को दी नई जिदंगी Health Updates

[ad_1]

Bhopal Doctors Surgery: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल के डॉक्टरों ने एक जटिल और चुनौतीपूर्ण सर्जरी से तीन साल की बच्ची की खोपड़ी और रीढ़ की हड्डी से जुड़े एक ‘परजीवी जुड़वां’ (पैरासिटिक ट्विन या अविकसित भ्रूण) को अलग करने में सफलता हासिल की हैं. इस सर्जरी के बाद बच्ची को नई जिदंगी मिल गई है.

अविकसित भ्रूण को कहा जाता है ‘परजीवी जुड़वां’

एम्स ने कहा कि एक अविकसित जुड़वां भ्रूण बच्चे की खोपड़ी और गर्दन से जुड़ा हुआ था. ‘परजीवी जुड़वां’ एक अत्यंत दुर्लभ चिकित्सीय स्थिति है, जो तब उत्पन्न होती है जब गर्भावस्था के दौरान दो भ्रूणों में से एक भ्रूण पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता और दूसरे भ्रूण से जुड़ जाता है. एम्स ने एक बयान में कहा कि इस अविकसित भ्रूण को ‘परजीवी जुड़वां’ कहा जाता है क्योंकि यह अपने दम पर जीवित नहीं रह सकता है.

मध्य प्रदेश के अशोकनगर की तीन साल की लड़की के गर्दन के पीछे जन्म के समय से ही एक मांसल उभारा था. उसे एम्स भोपाल के न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था. बयान में कहा गया कि लड़की का एमआरआई और सीटी स्कैन किया गया, जिससे पता चला कि बच्ची की खोपड़ी और रीढ़ की हड्डी से एक अधूरा शरीर जुड़ा हुआ था, जिसमें पैर और श्रोणि हड्डियां शामिल थीं.

गहन विचार-विमर्श के बाद की गई सर्जरी

मामले की जटिलता को देखते हुए, डॉ राधा गुप्ता और डॉ अंकुर (रेडियोलॉजी विभाग), डॉ रियाज अहमद (बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग) और डॉ वेद प्रकाश (प्लास्टिक सर्जरी विभाग) के साथ एक बैठक आयोजित की गई. एम्स ने कहा कि गहन विचार-विमर्श के बाद यह सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द सर्जरी करने का निर्णय लिया गया कि बच्ची सामान्य जीवन जी सके.

विगत तीन अप्रैल को डॉ. सुमित राज ने डॉ. जितेंद्र शाक्य और डॉ. अभिषेक की मदद से इस दुर्लभ सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. एम्स भोपाल के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह ने टीम की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा, ‘‘एम्स भोपाल मध्य भारत में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. ऐसे अत्यधिक जटिल मामलों में सफलता हमारे डॉक्टरों की विशेषज्ञता, अंतर-विभागीय समन्वय और संस्थान की बेहतर संरचनात्मक सुविधाओं का एक प्रमाण है.’’

यह भी पढें –

एक्शन में MP वक्फ बोर्ड, जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर कसेगा शिकंजा, नोटिस भेजने की तैयारी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

#

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
सिर-गर्दन पर थे अविकसित ‘जुड़वां बच्चे’ के अंग, AIIMS के डॉक्टर्स ने बच्ची को दी नई जिदंगी

RR vs GT, IPL 2025: Skipper Sanju Samson fined ₹24 lakh for Rajasthan Royals’ slow over-rate Today Sports News

RR vs GT, IPL 2025: Skipper Sanju Samson fined ₹24 lakh for Rajasthan Royals’ slow over-rate Today Sports News

इन्वर्टर AC और नॉन इन्वर्टर AC में क्या है अंतर? इस एसी में आएगा बिजली का बिल – India TV Hindi Today Tech News

इन्वर्टर AC और नॉन इन्वर्टर AC में क्या है अंतर? इस एसी में आएगा बिजली का बिल – India TV Hindi Today Tech News