in

सिर्फ 2 फिल्में छोड़कर ‘छावा’ ने आज तक बनी हर बॉलीवुड फिल्म को किया पीछे! Latest Entertainment News

सिर्फ 2 फिल्में छोड़कर ‘छावा’ ने आज तक बनी हर बॉलीवुड फिल्म को किया पीछे! Latest Entertainment News

[ad_1]

Chhaava Box Office Collection Day 29: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने आज यानी होली के दिन एक ऐसा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना दिया है जिसे बनाने के लिए आगे आने वाली फिल्मों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. सलमान खान की सिकंदर को छोड़ दें तो और किसी फिल्म में ऐसा दम दिख भी नहीं रहा जो इस रिकॉर्ड की बराबरी भी कर पाए.

छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज किया गया था. तब से लेकर अब तक फिल्म ने आए दिन एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए, लेकिन जो रिकॉर्ड आज बनाया वो खास है. फिल्म को रिलीज हुए आज 29 दिन हो चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज कितनी कमाई की है. साथ ही, ये भी जानेंगे कि टोटल कलेक्शन कितना है और फिल्म ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने हर हफ्ते हिंदी से कितनी कमाई की है, वो पूरा डेटा आप नीचे देख सकते हैं.

  • पहला हफ्ता- 225.28 करोड़
  • दूसरा हफ्ता- 186.18 करोड़
  • तीसरा हफ्ता- 84.94 करोड़
  • चौथा हफ्ता- 43.98 करोड़
  • टोटल हिंदी कलेक्शन- 540.38 करोड़

इसके अलावा, फिल्म ने तेलुगु से पिछले शुक्रवार से लेकर कल तक यानी 7 दिनों में 2.63 करोड़, 3.31 करोड़, 2.22 करोड़, 1.24 करोड़, 0.95 करोड़, 0.70 करोड़ और 0.75 करोड़ कमाते हुए टोटल 11.80 करोड़ रुपये कमाए. यानी छावा ने हिंदी और तेलुगु मिलाकर 4 हफ्तों में टोटल 552.18 करोड़ कमा लिए थे.

#

छावा का 29वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

छावा ने 29वें दिन यानी आज होली के दिन 8:05 बजे तक 7.38 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म का टोटल कलेक्शन 559.56 करोड़ रुपये हो चुका है. आज का डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.


छावा ने होली पर बनाया कौन सा खास रिकॉर्ड

छावा ने आज रणबीर कपूर की एनिमल का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड (553.87 करोड़) तोड़ते हुए हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की टॉप 3 लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. इससे आगे सिर्फ दो फिल्में और हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर जवान है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 640.25 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं स्त्री 2 दूसरे नंबर पर है जिसने 597.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

छावा के बारे में

फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह की इस फिल्म में आशुतोष राणा भी हैं. फिल्म को करीब 130 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है.

और पढ़ें: My Melbourne Review: ये फिल्म बड़े प्यार से बताती है कि खुद भी जियो और दूसरो को भी जीने दो, खुद से भी प्यार करो और दूसरों को भी करने दो



[ad_2]
सिर्फ 2 फिल्में छोड़कर ‘छावा’ ने आज तक बनी हर बॉलीवुड फिल्म को किया पीछे!

Watch: Afghanistan abandoned: How should India engage Taliban? Today World News

Watch: Afghanistan abandoned: How should India engage Taliban? Today World News

लुधियाना में होली-जुमे पर 2 पक्ष भिड़े:  एक-दूसरे पर पथराव किया, वाहनों में तोड़फोड़; मस्जिद के शीशे भी टूटे – Ludhiana News Chandigarh News Updates

लुधियाना में होली-जुमे पर 2 पक्ष भिड़े: एक-दूसरे पर पथराव किया, वाहनों में तोड़फोड़; मस्जिद के शीशे भी टूटे – Ludhiana News Chandigarh News Updates