[ad_1]
सस्ते स्मार्टफोन का इंतजार खत्म। Redmi A3x की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में, रेडमी ने अपने एंट्री लेवल फोन Redmi A3x को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। जुलाई में इसे बिना किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के अमेजन पर लिस्ट कर दिया था और उस समय इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट पर लिस्ट नहीं किया गया था। अब लगता है कि इस फोन को आखिरकार भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, क्योंकि अब इसे शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर भी खरीदने के लिए लिस्ट कर दिया गया है। चलिए डिटेल में बताते हैं भारतीय बाजार में कितनी है फोन की कीमत और क्या है इसमें खास..
इतनी होगी Redmi A3x की कीमत
रैम और स्टोरेज के हिसाब से, ऑफिशियल साइट पर Redmi A3x को दो वेरिएंट – 3GB+64GB और 4GB+128GB में लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 3GB+64GB वेरिएंट के लिए 6,999 रुपये और 4GB+128GB वेरिएंट के लिए 7,999 रुपये हैं। बता दें कि Amazon पर फोन का केवल बेस मॉडल ही खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है। इस फोन को मिडनाइट ब्लैक, ओशन ग्रीन, ऑलिव ग्रीन और स्टारी व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
देसी ब्रांड लाया 120 घंटे चलने वाले स्पेशल एडिशन ईयरबड्स, इतनी है कीमत
चलिए अब नजर डालते हैं Redmi A3x की खासियत पर:
बड़ा डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
रेडमी A3x का डाइमेंशन 168.4×76.3×8.3 एमएम और वजन 193 ग्राम है। फोन के सामने की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का डिस्प्ले है। डिस्प्ले एचडी प्लस (1650×720 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और 500 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसके अलावा, डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल जाता है।
8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज
फोन यूनिसॉक T603 प्रोसेसर, LPDDR4x रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज है। जैसे कि हम बता चुके हैं, रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को दो अलग-अलग वेरिएंट 3GB+64GB और 4GB+128GB में लॉन्च किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी से फोन में 8GB (4GB+4GB) तक रैम मिलती है। सिक्योरिटी के लिए, इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
धूम मचाने आ रहा 10 इंच का किफायती टैबलेट, मिलेगी 7000mAh बैटरी, देखें तस्वीरें
फुल चार्ज में लगातार 30 घंटे कर सकेंगे बातें
फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसमें लगभग 24 दिन का स्टैंडबाय टाइम, करीब 30 घंटे का कॉलिंग टाइम और लगभग 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। चार्जिंग के लिए, फोन में टाइप-सी इंटरफेस मिलता है।
फोन में बेसिक कैमरा सेटअप
फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जो MIUI पर बेस्ड है। कंपनी इस फोन पर दो एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगी। सेल्फी के लिए, इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 8 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। फोन के अन्य खास फीचर्स में डुअल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
[ad_2]
सिर्फ ₹6999 में स्टाइलिश लुक वाला फोन लाया रेडमी, 24 दिन चलेगी बैटरी; लाइटवेट और पतला भी