in

सिर्फ वीकेंड पर काम, फिर भी करोड़ों की कमाई! जानिए कौन है टीवी का सबसे हाई-प्रोफाइल होस्ट? Latest Entertainment News

सिर्फ वीकेंड पर काम, फिर भी करोड़ों की कमाई! जानिए कौन है टीवी का सबसे हाई-प्रोफाइल होस्ट? Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Popular Televison Host : भारतीय टीवी पर तीन ऐसे चेहरे हैं, जिनकी मौजूदगी किसी भी शो को सुपरहिट बना देती है. लेकिन क्या आप जानते हैं, इन तीनों में से सबसे ज्यादा कमाने वाला कौन है? एक वाकई सबसे महंगा है, दूसरा सबसे व्यस्त, और तीसरा सबसे चहेता!

भारतीय टेलीविजन की दुनिया में कुछ ऐसे नाम हैं जिनके बिना रियलिटी शोज अधूरे से लगते हैं. सलमान खान, अमिताभ बच्चन और कपिल शर्मा ऐसे सितारे हैं जिनकी मौजूदगी किसी भी शो की लोकप्रियता और टीआरपी को एक नई ऊंचाई दे देती है. (PC-File Photo)

host

सलमान खान की होस्टिंग के बिना बिग बॉस की कल्पना भी नहीं की जा सकती. हर सीजन के साथ उनकी फीस में भारी बढ़ोतरी होती जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 18 के लिए उन्होंने करीब 250 करोड़ रुपये चार्ज किए, जो 6 से 7 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड बैठता है. (PC-File Photo)

host

अमिताभ बच्चन पिछले 20 सालों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से जुड़े हैं और ये शो उनके पर्सनेलिटी से ही चमकता है. KBC सीजन 16 के लिए बिग बी ने हर एपिसोड के 2.5 करोड़ रुपये लिए. खास बात ये रही कि उन्होंने एक दिन में दो एपिसोड शूट किए और कुल 75 शूटिंग दिनों में करीब 150 एपिसोड पूरे किए. (PC-File Photo)

host

कपिल शर्मा ने अपने कॉमिक टैलेंट से घर-घर में जगह बनाई है. अब उनका नया शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो ओटीटी पर आ चुका है और इसके लिए उन्होंने प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपये की मांग की है. हालांकि, कपिल पूरे सीजन में सिर्फ 25 एपिसोड शूट करते हैं, जिससे उनकी कुल कमाई बाकी दो स्टार्स की तुलना में कम हो जाती है. (PC-File Photo)

host

सलमान खान ‘बिग बॉस’ को सिर्फ वीकेंड्स पर होस्ट करते हैं, जिससे उन्हें सीमित दिन काम करना होता है. इसके उलट, अमिताभ बच्चन का शेड्यूल ज्यादा व्यस्त होता है क्योंकि ‘KBC’ हफ्ते में पांच दिन ऑन एयर होता है. (PC-File Photo)

host

ये तीनों स्टार्स सिर्फ एक्टर्स या होस्ट नहीं हैं, बल्कि खुद में एक ब्रांड हैं. जिस शो में ये शामिल होते हैं, वहां लोगों की दिलचस्पी कई गुना बढ़ जाती है. चैनल्स के लिए ये सितारे सिर्फ चेहरे नहीं, टीआरपी मशीन हैं. (PC-File Photo)

host

सलमान खान प्रति एपिसोड फीस में सबसे महंगे होस्ट हैं. अमिताभ बच्चन ज्यादा एपिसोड शूट करते हैं, जिससे उनकी कुल कमाई सबसे ऊपर रहती है. वहीं कपिल शर्मा अपनी यूनिक कॉमेडी के दम पर अच्छी फीस वसूलते हैं, लेकिन सीमित एपिसोड की वजह से उनकी कुल कमाई कम रह जाती है. (PC-File Photo)

homeentertainment

TV की दुनिया के तीन टाइटन – लेकिन एक ने मारी सबसे बड़ी बाजी, जानें कौन?

[ad_2]
सिर्फ वीकेंड पर काम, फिर भी करोड़ों की कमाई! जानिए कौन है टीवी का सबसे हाई-प्रोफाइल होस्ट?

Israeli army says one of its drones downed over Iran Today World News

Israeli army says one of its drones downed over Iran Today World News

Smartphones banned from schools in Afghan Taliban’s heartland Today World News

Smartphones banned from schools in Afghan Taliban’s heartland Today World News