in

सिर्फ पैदल चलने वाले ये पांच वर्कआउट कर लें, आपका कार्डियो हो जाएगा ट्रांसफॉर्म Health Updates

सिर्फ पैदल चलने वाले ये पांच वर्कआउट कर लें, आपका कार्डियो हो जाएगा ट्रांसफॉर्म Health Updates

[ad_1]

तेज चलना या वॉक करना आसान एक्सरसाइजों में से एक है. लेकिन सिर्फ इतना करना आपकी फिटनेस के लिए काफी नहीं है. अगर आप वॉक करते हैं तो सही स्टेप या सही तरीके से करेंगे तो यह आपकी कार्डियो से कम नहीं है. तेज वॉक करने से आपको इसके कई सारे फायदे मिल सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अगर अच्छे तरीके से चलेंगे तो आपकी हड्डी को नुकसान नहीं होगा. वॉक के दौरान स्क्वाट, हिंज, लंज, पुश, पुल और लोकोमोशन. जोकि आपका शरीर के लिए फायदेमंद होता है.

वॉकिंग करने का तरीका 

हालांकि, वॉकिंग का फायदा तभी मिल पाता है, जब उसे सही तरीके से किया जाए. इसलिए जब भी वॉक पर निकलें तो कुछ बातों का ध्यान रखें. इससे सेहत अच्छी बनी रहेगी. आइए जानते हैं वॉकिंग के दौरान अक्सर लोग कौन सी गलतियां (Walking Mistakes) करते हैं…

डी पॉश्चर में सुधार करें

वॉक करने का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले बॉडी पॉश्चर में सुधार करें. बॉडी पॉश्चर सही रहने से सही तरह से सांस ले पाते हैं. पैदल चलते समय कभी भी शरीर को नीचे की तरफ न झुकाएं. इससे पीठ में तनाव आता है और संतुलन बिगड़ता है. बहुत से लोगों की आदत होती है कि पैदल चलते समय वे अपने हाथों को स्वंग नहीं करते हैं. इससे चलने का पूरा फायदा उन्हें नहीं मिल पाता है. दरअसल, वॉक करने के दौरान हाथों को स्विंग करना अच्छा माना जाता है. इससे चलने की क्षमता में सुधार होती है और शरीर का संतुलन भी बना रहता है.

 ये भी पढ़ें: सिर्फ हवा में ही नहीं, दिमाग में भी जमता है ‘फॉग’, जानें किस वजह से होता है

वॉक करने लिए लिए सही फुटवियर भी जरूरी होता है. अगर सही फुटवियर पहनकर वॉक नहीं करते तो इससे परेशानियां बढ़ सकती हैं. इसकी जह से पेट से जुड़ी समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं. पैरों में छाले तक पड़ सकते हैं.
वॉक करते समय शरीर को हमेशा हाइड्रेट रखना चाहिए. इससे थकान और कमजोरी नहीं होती है. शरीर को हाइड्रेट नहीं रखने की वजह से मांसपेशियों में थकान और ऐंठन हो सकती है. इसलिए दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

ये भी पढ़ें:क्या आपको भी लग गई है बार-बार हाथ धोने वाली आदत? जान लें ये कितना सही

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
सिर्फ पैदल चलने वाले ये पांच वर्कआउट कर लें, आपका कार्डियो हो जाएगा ट्रांसफॉर्म

IPO ALERT: Ajax Engineering IPO में जानें Price Band, GMP Status & Full Review | Paisa Live Business News & Hub

IPO ALERT: Ajax Engineering IPO में जानें Price Band, GMP Status & Full Review | Paisa Live Business News & Hub

गर्म होने पर लग सकती है आग! कितना होना चाहिए फोन का टेंपरेचर और ओवरहीट होने पर क्या करें? Today Tech News

गर्म होने पर लग सकती है आग! कितना होना चाहिए फोन का टेंपरेचर और ओवरहीट होने पर क्या करें? Today Tech News