[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Shubman Gill | Ipl 2025 GT Vs MI Match Report Analysis; Prasidh Krishna | Sai Sudharsan | Mohammed Siraj | Jos Buttler
गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-2025 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया। यह गुजरात की इस सीजन में पहली जीत है, जबकि मुंबई को लगातार दूसरी हार मिली है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। मुंबई के बैटर्स काली मिट्टी की पिच पर बड़ा स्कोर नहीं बना सके। वहीं, गुजरात के गेंदबाजों ने स्लोअर बॉल का बेहतरीन इस्तेमाल किया। साथ ही मुंबई की पारी में ओस का न आना भी मैच विनिंग फैक्टर साबित हुआ।
GT से साई सुदर्शन ने 41 बॉल पर 63 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा, जोस बटलर ने 39 और शुभमन गिल ने 38 रन बनाए। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 18 रन देकर 2 विकेट झटके। MI की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 48 और तिलक वर्मा ने 39 रन बनाए। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले।
5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…
1. प्लेयर ऑफ द मैच
प्रसिद्ध कृष्णा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने मिडिल ओवर में सटीक गेंदबाजी की। टीम को अहम मौकों पर विकेट दिलाए। पहले तिलक वर्मा को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया। फिर सूर्यकुमार यादव को गिल के हाथों कैच कराकर मुंबई की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

2. जीत के हीरो
- साई सुदर्शन : गुजरात की टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ 51 गेंदों पर 78 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इतना ही नहीं, गिल के आउट होने के बाद जोस बटलर के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी की।
- मोहम्मद सिराज : पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट करके मुंबई को दबाव में डाला। फिर पावरप्ले के अंदर रियान रिकेल्टन को भी आउट कर दिया। इससे मुंबई शुरुआत से बैकफुट पर चली गई।
3. फाइटर ऑफ द मैच
सूर्यकुमार यादव फाइटर ऑफ द मैच रहे। वे 35 रन के स्कोर पर रियान रिकेल्टन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। लेकिन, तिलक वर्मा आउट हो गए। ऐसे में सूर्यकुमार ने रॉबिन मिंज के साथ 11 और हार्दिक पंड्या के साथ 12 रन जोड़े। सूर्या ने 28 बॉल पर 4 छक्कों के सहारे 48 रन बनाए। लेकिन टीम को जिता नहीं सके।

4. टर्निंग पॉइंट
पावरप्ले में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुए। मुंबई 197 रन का टारगेट चेज कर रही थी। ऐसे में सिराज ने रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन को पावरप्ले के अंदर पवेलियन भेज दिया। ऐसे में मुंबई पावरप्ले में 48 रन ही बना सकी।


5. किसने क्या कहा?
प्लेयर ऑफ द मैच प्रसिद्ध कृष्णा-

अभी मेरे पास कोई शब्द नहीं है। मैं वास्तव में गेंदबाजी करने के लिए बेताब था। हम बैठे थे और देख रहे थे कि पहली पारी कैसी रही। इसलिए हम समझ गए कि विकेट में कटर (स्लो बॉल) फेकना सही होगा।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या-

कुछ गलतियां हुईं, हम फील्डिंग में कमजोर दिखे। इससे हमें 20-25 रन का नुकसान हुआ। GT के ओपनर्स ने पावरप्ले में सही काम किया। उन्होंने ज्यादा जोखिम वाले शॉट नहीं खेले, लेकिन काफी रन बनाए और इससे हम बैकफुट पर आ गए। हमारे बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उम्मीद है कि वे जल्द ही ऐसा करेंगे।
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल-

पहले मैच के बाद ही यह फैसला ले लिया गया था कि दूसरा मैच काली मिट्टी पर खेला जाएगा। काली मिट्टी पर बल्लेबाजी करते समय एक बार गेंद पुरानी हो जाती है तो बाउंड्री पार करना मुश्किल होता है, इसलिए हमने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया।
———————————
GT Vs MI मैच की यह खबर भी पढ़िए…
मुंबई इंडियंस लगातार दूसरा मैच हारी; साई सुदर्शन की फिफ्टी

गुजरात टाइटंस ने IPL के मौजूदा सीजन में पहली जीत हासिल की है। टीम ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया। यह गुजरात की पहली जीत है, जबकि मुंबई को लगातार दूसरी हार मिली है। इतना ही नहीं, गुजरात ने अहमदाबाद में मुंबई को लगातार चौथे मैच में हराया है। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]
सिराज-प्रसिद्ध की सटीक गेंदबाजी से जीता गुजरात: मुंबई के टॉप-3 बैटर्स 53 रन ही बना सके; टाइटंस 36 रन से जीते