in

सिराज ने बेल्स बदलीं, अगले ओवर में लाबुशेन आउट: रोहित ने हेड का कैच छोड़ा; स्मिथ ने भारत के खिलाफ 15वां शतक लगाया Today Sports News

सिराज ने बेल्स बदलीं, अगले ओवर में लाबुशेन आउट:  रोहित ने हेड का कैच छोड़ा; स्मिथ ने भारत के खिलाफ 15वां शतक लगाया Today Sports News

[ad_1]

ब्रिसबेन6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गाबा टेस्ट का दूसरा दिन कंगारुओं के नाम रहा। टीम ने स्टंप्स तक पहली पारी में 7 विकेट पर 405 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 101 और ट्रैविस हेड ने 152 रन की शतकीय पारियां खेलीं। बुमराह ने 5 विकेट लिए।

रविवार को कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। भारतीय कप्तान रोहित ने ट्रैविस हेड का कैच ड्रॉप किया। सिराज ने स्टंप्स बेल्स बदलीं, अगले ओवर में लाबुशेन आउट हुए। स्मिथ तीनों फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।

पढ़िए 4 मोमेंट्स और 4 रिकॉर्ड्स…

फैक्ट्स- बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 20 से कम की औसत से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके अब 190 विकेट हो गए हैं।

1. टोटका: सिराज ने बेल्स बदले, लाबुशेन ने पहले जैसा किया

बेल्स बदलते हुए सिराज।

बेल्स बदलते हुए सिराज।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33वें ओवर में मजेदार वाकया हुआ। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवर की दूसरी बॉल डालने के बाद स्ट्राइक विकेट के बेल्स बदल दिए। उनके लौटते ही स्ट्राइक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने बेल्स को पहले जैसा कर दिया। इसके बाद नीतीश रेड्डी के अगले ही ओवर में लाबुशेन कोहली को कैच दे बैठे। उन्होंने 12 रन बनाए।

आउट होने के बाद पवेलियन की तरफ जाते हुए लाबुशेन।

आउट होने के बाद पवेलियन की तरफ जाते हुए लाबुशेन।

2. बुमराह को एक ओवर में दो विकेट, मार्श और ट्रैविस हेड आउट

बुमराह ने 72 रन देकर 5 विकेट लिए।

बुमराह ने 72 रन देकर 5 विकेट लिए।

87वां ओवर डाल रहे जसप्रीत बुमराह ने ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल मार्श (5 रन) को पवेलियन भेजा। फिर 5वीं बॉल पर ट्रैविस हेड (152 रन) का शिकार किया। बुमराह ने टेस्ट करियर में 12वीं बार एक पारी में 5 विकेट झटके हैं।

3. रोहित से हेड का कैच ड्रॉप हुआ

रोहित ने जब हेड का कैच छोड़ा, तब वह 112 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

रोहित ने जब हेड का कैच छोड़ा, तब वह 112 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रैविस हेड का कैच ड्रॉप कर दिया। 72वां ओवर डाल रहे नीतीश रेड्‌डी की तीसरी बॉल पर रोहित के पास स्लिप पर कैच करने का मौका था, लेकिन वे कैच नहीं ले सके।

4. अंपायर कॉल पर बचे स्टीव स्मिथ

सिराज की बॉल पर भारतीय टीम ने lbw की अपील की थी।

सिराज की बॉल पर भारतीय टीम ने lbw की अपील की थी।

35वें ओवर की तीसरी बॉल पर स्टीव स्मिथ अंपायर्स कॉल पर आउट होने से बच गए। गुड लेंथ से अंदर आ रही बॉल उनके पैड पर लगी। भारतीय प्लेयर्स ने अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया। रिप्ले से पता चला कि बॉल ऑफ स्टंप के ऊपरी हिस्से में लग रही थी, लेकिन अंपायर्स कॉल के कारण स्मिथ को आउट नहीं दिया गया, हालांकि भारत का रिव्यू बरकरार रहा।

अब रिकॉर्ड्स.. 1. बुमराह ने SENA देशों में 8 बार 5 से ज्यादा विकेट लिए SENA: साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अब तक SENA देशों में 8 से ज्यादा बार 5 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर कपिल देव है जिनके 7 बार 5 विकेट हैं।

2. स्टीव स्मिथ ने जो रुट की बराबरी की ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के जो रुट की बराबरी कर ली है। अब इन दोनों प्लेयर्स के इंडिया के खिलाफ 10-10 शतक हो गए हैं।

3. स्मिथ ने भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट मिलकर 15 शतक लगाए स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ वनडे, टी-20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अब 15 शतक हो गए है। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट हैं, जिनके 11 शतक हैं।

4. ऋषभ पंत के विकेट के पीछे 150 डिसमिसल्स ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट उस्मान ख्वाजा के रूप में गंवाया। बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कैच लिया। इसी के साथ ऋषभ पंत तीसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं, जिनके विकेट के पीछे 150 विकेट हो गए हैं। पहले नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी है, जिनके 90 मैच में 294 डिसमिसल्स हैं।

——————————- गाबा टेस्ट की ये खबर भी पढ़ें… गाबा टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 400 पार

ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट में भारत के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है। टीम ने मुकाबले के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली में 7 विकेट पर 405 रन बना लिए हैं। स्टंप्स पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क 20 रन पर नाबाद लौटे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सिराज ने बेल्स बदलीं, अगले ओवर में लाबुशेन आउट: रोहित ने हेड का कैच छोड़ा; स्मिथ ने भारत के खिलाफ 15वां शतक लगाया

इस साल इन 28 दिग्गज क्रिकेटरों ने लिया संन्यास, क्रिकेट को कहा अलविदा Today Sports News

इस साल इन 28 दिग्गज क्रिकेटरों ने लिया संन्यास, क्रिकेट को कहा अलविदा Today Sports News

Ind vs Aus 3rd Test | Nice to get three figures…been a while: Steve Smith on century against India on Day 2 Today Sports News

Ind vs Aus 3rd Test | Nice to get three figures…been a while: Steve Smith on century against India on Day 2 Today Sports News