in

सिरसा सांसद कुमारी शैलजा पर कांग्रेस के पार्षद और पुराने कार्यकर्ता ने कसा तंज Haryana Circle News

सिरसा सांसद कुमारी शैलजा पर कांग्रेस के पार्षद और पुराने कार्यकर्ता ने कसा तंज  Haryana Circle News

[ad_1]


टोहाना वार्ड 16 से कांग्रेस के पार्षद और विभिन्न पदों पर यूथ कांग्रेस में कार्य कर चुके अशोक गर्ग ने सोशल मीडिया पर अपनी ही पार्टी की सांसद कुमारी शैलजा पर तंज कसते हुए पोस्ट डालकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। इस पोस्ट को अनेक लोगों द्वारा देखने के बाद शेयर व कमेंट किया जा रहा है। पार्षद अशोक गर्ग ने कहा कि वह लगभग 2009 से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है तथा पार्टी के प्रति कार्य कर रहा है। वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान कुमारी शैलजा के लिए शहर के 13 वार्डो में अपनी पूर्व पार्षद पत्नी के साथ मिलकर प्रचार किया था लेकिन अब सांसद महोदय से मिलना दुर्लभ होता जा रहा है। सरकार द्वारा करीबन पांच करोड़ रुपए प्रत्येक सांसद को खर्च करने के लिए दिए जाते है लेकिन सांसद द्वारा वह ग्रांट किस इलाके में लगाई जा रही है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। अशोक ने कहा कि सांसद का चुनाव जीतने के बाद शैलजा टोहाना में सिर्फ धन्यवाद करने तथा एक बार रेस्ट हाउस में आई थी। करीबन दो साल के कार्यकाल में महज दो या तीन बार ही टोहाना आई है, अब जिन लोगों से शैलजा के पक्ष में वोट के लिए कहा अब वे काम करवाने के लिए आते है लेकिन सांसद महोदय से मिलना बहुत मुश्किल हो रहा हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान सफीदों से राजेश जैन को टोहाना इंचार्ज लगाया गया था, उनसे बातचीत की तो वे भी सांसद से बात करवाने में नाकाम साबित हुए है। उन्होंने कहा कि पहले डॉ अशोक तंवर जब सांसद थे तो उनकी फील्ड में सक्रियता ज्यादा थी लेकिन शैलजा सरकारी सुविधाओं का लाभ तो ले रही है लेकिन कार्यकर्ताओं की सुध नहीं ले रही है। आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी और सांसद को इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है। उन्होंने पोस्ट में शैलजा की फोटो लगाकर तंज कसते हुए लिखा कि सभी टोहाना वासियों से नम्र निवेदन है कि ये हमारी सिरसा लोकसभा से कांग्रेस की सम्मानित सांसद है अगर हमारी कोई समस्या है तो हम इन्हें कहा मिल सकते है किस तरह से संपर्क हो सकता है, अगर कोई भाई जानता है तो जरूर बताई मैने चुनाव के बाद कभी टोहाना विधानसभा में इनको या इनके चुनाव के इंचार्ज को कभी नहीं देखा है। आपको बता दे कि अशोक गर्ग अपनी बेबाक बातचीत और पोस्ट के लिए जाने जाते है, जो मौजूदा समय में टोहाना से कांग्रेस विधायक परमवीर सिंह के नजदीकी है।

[ad_2]

Union Cabinet clears new royalty rates of critical minerals Business News & Hub

Union Cabinet clears new royalty rates of critical minerals Business News & Hub

कहां है चंडीगढ़ पुलिस?: 83 वर्षीय महिला से गन पॉइंट पर लूट, बुजुर्ग चिल्लाती रही… सामने से गुजर गई पुलिस Chandigarh News Updates

कहां है चंडीगढ़ पुलिस?: 83 वर्षीय महिला से गन पॉइंट पर लूट, बुजुर्ग चिल्लाती रही… सामने से गुजर गई पुलिस Chandigarh News Updates