{“_id”:”67cee975972432606a06f55a”,”slug”:”girl-child-and-woman-dies-after-car-hit-bike-in-sirsa-2025-03-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सिरसा में हादसा: पुलिस कर्मियों की कार ने बाइक को मारी टक्कर, घसीटते ले गए, ढाई साल की मासूम और मां की मौत”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 10 Mar 2025 07:03 PM IST
तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से मासूम बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई। घटना सिरसा की है। यहां पुलिस कर्मियों की कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
जानकारी देती महिला। – फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के सिरसा में भयानक हादसा हुआ है। कार की टक्कर से ढाई साल की बच्ची और महिला की मौत हुई है। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर गांव मिठड़ी के पास हुआ है। यहां एक कार ने आगे जा रही बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार चालक बाइक सवारों को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। दुर्घटना में बाइक पर सवार 5 लोगों में से मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए।
Trending Videos
राहगीरों ने तीनों घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल डबवाली में भर्ती करवाया। सूचना के बाद ओढां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार कार रेलवे पुलिस कर्मचारियों की है। वहीं, घायल मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि कार में दो पुलिस कर्मी सवार थे। हादसे के बाद आरोपी कार सवार गाड़ी समेत फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस की विभिन्न टीमें मामले की जांच में जुट गई है।
[ad_2]
सिरसा में हादसा: पुलिस कर्मियों की कार ने बाइक को मारी टक्कर, घसीटते ले गए, ढाई साल की मासूम और मां की मौत