{“_id”:”679b230e4802aacc270f8c5c”,”slug”:”honeypreet-with-ram-rahim-in-sirsa-doubt-remains-over-arrival-of-family-members-confusion-over-power-of-dera-2025-01-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सिरसा में राम रहीम के साथ हनीप्रीत: परिवार के सदस्यों का आने पर संशय बरकरार; डेरे की पावर पर पेंच फंसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरमीत राम रहीम। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतक जेल से पैरोल मिलने के बाद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इन्सां के मंगलवार को सिरसा डेरे पहुंचने के बाद संगत से लेकर डेरा प्रबंधन में जोश देखने को मिल रहा है। डेरा प्रमुख के आने के बाद उनके परिवार के सदस्यों के सिरसा पहुंचने को लेकर संशय बरकरार है। अभी तक डेरा प्रमुख के साथ उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ही है। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्य डेरे में नहीं हैं।
Trending Videos
#
डेरे में दूसरे दिन भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। डेरे के मुख्य गेटों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। डेरे में आने वाले सभी व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। सिरसा में शाह सतनाम चौक से डेरा मुख्यालय तक 10 स्थानों पर पुलिस ने नाके लगाए हुए हैं। इन नाकों पर पुलिस के अलावा डेरा सच्चा सौदा के सेवादार भी तैनात हैं।
डेरा प्रमुख का परिवार विदेश से उनसे मिलने के लिए आएगा या नहीं इस पर संशय बरकरार है। बता दें कि डेरा प्रमुख के जेल जाने के बाद उत्तराधिकारी को लेकर विवाद हो गया था। हनीप्रीत और परिवार के सदस्यों के बीच आपसी खींचतान देखने को मिली थी। इस विवाद के बाद डेरा प्रमुख का परिवार विदेश शिफ्ट हो गया था। राम रहीम की दोनों बेटियां अमरप्रीत, चरणप्रीत और बेटा जसमीत लंदन में रह रहे हैं।
परिवार के अन्य लोग भी अभी तक नहीं मिले
जानकारी के अनुसार अभी तक डेरा प्रबंधन के कुछ लोगों ने ही डेरा प्रमुख से मुलाकात की है। डेरा प्रमुख उन्हीं के साथ बातचीत कर रहे हैं।
[ad_2]
सिरसा में राम रहीम के साथ हनीप्रीत: परिवार के सदस्यों का आने पर संशय बरकरार; डेरे की पावर पर पेंच फंसा