{“_id”:”6943ce7596fed10bec0a5b1f”,”slug”:”video-electricity-employees-in-sirsa-staged-a-protest-at-the-circle-office-to-press-for-their-demands-2025-12-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सिरसा में बिजली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सर्कल कार्यालय पर किया प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एचएसईबी वर्कर यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ मुख्यालय भिवानी के बैनर तले सेंटर काउंसिल के आह्वान पर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ शहरी यूनिट और अर्ध शहरी यूनिट ने सर्कल कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। इसमें संयुक्त अध्यक्षता सिटी युनिट प्रधान सीताराम सोनी व सब अर्बन यूनिट प्रधान मनोज कंबोज और मंच संचालन सिटी यूनिट सचिव सुरेश मंगल ने किया। विरोध प्रदर्शन में विशेष रूप से राज्य प्रेस सचिव श्याम लाल खोड और सर्कल सचिव सतिन्द्र मोंगा उपस्थित रहे।
श्याम लाल खोड ने बताया कि निगम मैनेजमेंट व हरियाणा सरकार जो ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी बिजली कर्मचारियों पर थोपना चाहती है। उससे न केवल निगम का बल्कि कर्मचारी का बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है, जिसका खामियाजा कर्मचारी को अपनी जान की कीमत से चुकाना पड़ सकता है।
सिटी यूनिट प्रधान सीताराम ने बताया कि फील्ड के टेक्निकल कर्मचारियों को ट्रांसफर पॉलिसी में लाना कर्मचारियों को सीधे तौर पर मौत के मुंह में धकेलने का फरमान है, जिसे एचएसईबी वर्कर यूनियन पूरा नहीं होने देगी।
सब अर्बन यूनिट के प्रधान ने संबोधित करते हुए बताया कि यदि बिजली कर्मचारियों को ट्रांसफर किया गया तो फील्ड के एरिया की जानकारी के अभाव में नए बिजली कनेक्शन पर भी डिफाल्टर उपभोक्ताओं की पहचान कर पाना मुश्किल होगा, जिससे निगम को रेवेन्यू का बहुत बड़ा नुकसान प्रदेश भर में होने वाला है।
इस मौके पर नाथूसरी सब यूनिट प्रधान राकेश जांगड़ा, सचिव सुनील जाखड़, ऐलनाबाद के प्रधान पवन कुमार, जीवन नगर प्रधान सुरेंद्र पूनिया, जग्गू गोस्वामी, सह सचिव उमाशंकर, हुक्म ड्राइवर, सुरेश मंगल, राजेश जांगरा फोरमैन व अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
सिरसा में बिजली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सर्कल कार्यालय पर किया प्रदर्शन