[ad_1]
{“_id”:”6909daa7ce5105a6ef08f88c”,”slug”:”video-the-member-of-parliament-continued-holding-meetings-in-the-panchayat-building-in-sirsa-while-the-mla-remained-on-a-sit-in-protest-on-the-premises-2025-11-04″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सिरसा में पंचायत भवन में सांसद लेती रही बैठक, परिसर में धरने पर बैठे रहे विधायक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को सुबह पंचायत भवन में हुई। इस बैठक में जहां सांसद कुमारी सैलजा ने समस्याओं को लेकर अधिकारियों की क्लास ली तो दूसरी ओर विधायक गोकुल सेतिया अपने समर्थकों के साथ पंचायत भवन कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते रहे। बैठक खत्म होने के बाद सांसद कुमारी सेलजा व डीसी शांतनु शर्मा उनसे धरना स्थल पर मिलने के लिए पहुंची।
इस दौरान उन्होंने शहर और विधानसभा के ग्रामीण एरिया में विकास कार्य नहीं होने की बात कहीं। सांसद ने डीसी को समस्याओं का समाधान करवाने को कहां। इसी दौरान विधायक ने एक बार फिर सीईओ जिला परिषद डा सुभाष चंद्र को टारगेट करना शुरू कर दिया। उन्होंने सीईओ जिला परिषद को लेकर गलत भाषा का प्रयोग किया। इस पर उपायुक्त नाराज हो गए और बोले की आपकी भाषा शैली अधिकारियों के प्रति सही नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि आपको कोई शिकायत है तो उन्हें बता सकते हे।
वहीं, विधायक सीईओ के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहते रहे। इतना ही नहीं, उपायुक्त को समस्याओं को लेकर मौका निरीक्षण उनके साथ करने की बात कहीं। उपायुक्त ने कहा कि इसको लेकर विचार करेंगे। इस बातचीत के बाद विधायक ने धरना खत्म कर दिया और सांसद वहां से चली गई। सही मायने में तीन घंटे तक महज हाईप्रोफाइल ड्रामा ही विधायक द्वारा किया गया। जिसका परिणाम शून्य रहा।
गेट के उपर से कूदकर पहुंचे परिसर में
विधायक गोकुल सेतिया दोपहर 12 बजे अपने समर्थकों के साथ पंचायत भवन के गेट पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने मुख्य गेट बंद कर दिए तो विधायक अपने समर्थकों के साथ धक्का मुक्की करने लगे और बाद में गेट के उपर से कूदकर अंदर आ गए। आगे पुलिस प्रशासन ने रस्सी बांधकर सीमा बनाई हुई थी। उसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका।
सांसद कुमारी सैलजा इस बैठक की अध्यक्षता करेगी। अभी तक दिशा में की बैठक से एक साल तक दूर रहने वाले विधायक गोकुल सेतिया दिशा की बैठक में सांसद कुमारी सैलजा के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और जन समस्याओं का हवाला देते हुए वह जिला परिषद सीईओ व नगर परिषद के अधिकारियों को टारगेट करेंगे। अब देखना यह है कि सांसद कुमारी सैलजा बैठक में अनुशासनहीनता होती है तो क्या कदम उठाती है। क्योंकि सांसद कुमारी सेलजा को अनुशासन के लिए जाना जाता है। आज तक उनकी बैठकों में किसी प्रकार का हंगामा या प्रदर्शन नहीं हुआ है।
ऐसे में मंगलवार को दिशा की बैठक को लेकर विधायक को सैंकड़ों लोगों को लेकर आना और विरोध प्रदर्शन करवाने से सांसद और विधायक आमने सामने आ जाएंगे। अपने सीनियर नेता की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विधायक के रूख के क्या परिणाम आते है, देखने लायक होंगे।
सोशल मीडिया पर जारी किया मैसेज
दिशा की बैठक को लेकर विधायक गोकुल सेतिया अपने समर्थकों के लिए विरोध प्रदर्शन के लिए पंचायत भवन आने का मैसेज जारी किया है। उन्होंने सोशल वीडियो पर मैसेज डालते हुए कहा कि उनके विधानसभा में कोई व्यक्ति पानी, सीवरेज, स्वास्थ्य सेवाओं, गड्ढों, सफाई, बेसहारा पशुओं आदि से परेशान है। इसके अलावा सरकारी विभागों में होने वाले भ्रष्टाचारों से परेशान है तो वह सुबह 11.30 बजे पंचायत भवन में होने वाली दिशा की बैठक में पहुंचे। जहां पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
[ad_2]
सिरसा में पंचायत भवन में सांसद लेती रही बैठक, परिसर में धरने पर बैठे रहे विधायक

