in

सिरसा में केहरवाला हत्याकांड में चौकी इंचार्ज सस्पेंड: सूचना के 2 घंटे बाद पहुंची थी पुलिस, एसपी के आदेश पर शांत हुए परिजन – rania News Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा के सिरसा जिला में पुलिस थाना रानियां के अंतर्गत आने वाली चौकी जीवन नगर के इंचार्ज को निलंबित करके लाइन हाजिर कर दिया है। चौकी इंचार्ज पिछले कई दिनों से इलाके में हुई घटनाओं को लेकर विवादों में घिरे हुए थे। गत दिवस केहरवाला में हुए मर्डर मामले

.

डायल 112 पर दी गई थी सूचना

केहरवाला के जोगिंद्र सिंह की दर्दनाक मौत जमीनी विवाद को लेकर हुई है। मामले में पीड़ित परिवार आदराम केहरवाला की ओर से जीवन चौकी में शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसकी अभी जांच ही चल रही थी कि 2 दिन पूर्व नथोर के भीमसेन झोरड 15 -20 अन्य लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से जोगिंदर के खेत में नरमे की फसल को तबाह कर दिया और कब्जा करने लगे। घटनाक्रम में डायल 112 पर सूचना दी गई, सूचना देने के 2 घंटे बाद पहुंची डायल 112 की गाड़ी व जीवन नगर चौकी पुलिस 2 घंटे लेट पहुंचने के कारण पीड़ित पक्ष का रोष बढ़ गया। पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई न करने के कारण बड़ा हादसा हो गया।

लाइन हाजिर करने के दिए आदेश

मृतक जोगिंद्र को सिरसा के सामान्य अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया, लेकिन पोस्टमार्टम करवाने के लिए गांव वासी अड़ गए तथा लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग की गई। रविवार को पुलिस अधीक्षक की ओर से चौकी इंचार्ज जीवन नगर को निलंबित करके लाइन हाजिर करने के आदेश कर दिए हैं। इन आदेशों के बाद ग्रामीण शांत हो गए तथा मृतक जोगिंद्र का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण ने बताया कि जीवन नगर चौकी इंचार्ज पृथ्वी सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित करके लाइन हाजिर कर दिया है और कुलदीप सिंह को चौकी इंचार्ज लगा दिया है।

[ad_2]

Source link

अंबाला में खूब बिक रही हैं सोने-चांदी की राखी, डिजाइन देख भाई-बहन होंगे खुश Latest Haryana News

करनाल पंजाबी महासम्मेलन में विवाद: कांग्रेस सेवादल की प्रदेश उपाध्यक्ष के आरोप, बोली हमे कार्यक्रम से निकाला बाहर – Karnal News Latest Haryana News