in

सिरसा में उत्तर भारत का प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला शुरू: राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर किया शुभारम्भ, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने की शिरकत – nathusari kalan News Latest Haryana News

सिरसा में उत्तर भारत का प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला शुरू:  राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर किया शुभारम्भ, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने की शिरकत – nathusari kalan News Latest Haryana News

[ad_1]

गोगामेड़ी मेले के शुभारंभ पर सम्मानित करते हुए कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत व अन्य।

हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के सांप्रदायिक एवं सद्भावना के प्रतीक उत्तर भारत के प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला पूर्णिमा को पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर शुभारम्भ कि

.

40 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

इस वर्ष 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इस मौके पर भादरा विधायक संजीव बैनीवाल, जिला कलेक्टर काना राम, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, नोहर प्रधान सोहन ढील, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी, नोहर एसडीएम मेला मजिस्ट्रेट पंकज गढ़वाल, संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश गुप्ता ने भी पूजा अर्चना की। इस अवसर पर देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना आए, इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है।

ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत व अन्य।

कुल चार जोन में मेला विभाजित

सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से मेले को कुल चार जोन में विभाजित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र में भारी संख्यां में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इस बार वाहन पार्किंग सहित पूरे मेले में सीसीटीवी कैमरों की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी। मंदिर के चढ़ावे की निगरानी के लिए गोगाजी महाराज मंदिर में कैमरा लगाया गया है। मेला क्षेत्र में गोगामेड़ी थानाप्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मी, आरएसी, होमगार्ड जवान, घुड़सवार पुलिसकर्मिर्यों सहित सादा वर्दी में पुलिस जवान चौबिसों घंटों तैनात रहेंगे।

हर वर्ग की आस्था का प्रतीक गोगामेड़ी मेला

हिन्दु, मुस्लिम, प्रत्येक वर्ग व धर्म के लोगों की आस्था के प्रतीक उतर भारत के प्रसिद्व मेले गोगामेडी़ में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उतर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात व हिमाचल प्रदेश से लाखों लोग लोक देवता गोगाजी की समाधि पर धोक लगाने व सजदा करने लगे हैं। गोगाजी को हिन्दू लोग वीर के रूप में तथा मुस्लिम पीर के रूप में पूजते हैं। गोगाजी की समाधि उनके मस्जिदनुमा मंदिर में स्थित है। समाधि पर अश्वारोही गोगाजी की मूर्ति उत्र्कीण है। गुरू शिष्य परंपरा के अनुसार गोगामेडी़ आने वाले श्रद्धालु पहले गोगाजी के मंदिर से दो किलोमीटर दूर गोगाणा में पवित्र तालाब में स्नान कर गुरू गोरखनाथ के धूणे पर शीश नवातें हैं।

ऊंटों की बिक्री का कार्य शुरू

बाद में गोगामेड़ी मंदिर में पूजा अर्चना करते है। कई भक्त पैदल व कुछ कनक दण्डवत आते है। गोगामेड़ी का पशु मेला भी शुरू हुआ, उधर गोगामेड़ी में हर वर्ष आयोजित होने वाले पशु मेला भी शुरू हो गया है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने कहा कि ऊंटों की बिक्री का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि पशु मेला क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी पेयजल व पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। ऊंट व्यापारी अपने ऊंटों के टोली के साथ डेरा डाले हुए हैं। हरियाणा के किसान भी ऊंटों के साथ पहुंचने शुरू हो गए है। यह मेला 19 अगस्त से शुरू होकर 18 सितंबर तक चलेगा। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित मेले में हरियाणा व राजस्थान के किसान व ऊंट व्यापारी ऊंटों के साथ आते हैं। पशुपालन, गोपालन, डेयरी तथा देवस्थान कैविनेट मंत्री ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के वारे में बताते हुए कहा कि ऊंटनी के पहले बच्चे के पालन-पोषण के लिए मुख्यमंत्री ने 20 हजार रुपए की अनुदान राशि देने ऐलान किया है।

[ad_2]

Source link

Vladmir Putin meets Azerbaijani president in Baku to strengthen ties as regional tensions persist Today World News

Vladmir Putin meets Azerbaijani president in Baku to strengthen ties as regional tensions persist Today World News

चरखी दादरी में युवक की गोली मार कर हत्या:  दो साल पहले जेल से बाहर आया था; पुलिस को 3 जिंदा कारतूस मिले – Charkhi dadri News Latest Haryana News

चरखी दादरी में युवक की गोली मार कर हत्या: दो साल पहले जेल से बाहर आया था; पुलिस को 3 जिंदा कारतूस मिले – Charkhi dadri News Latest Haryana News