in

सिरसा ब्लास्ट केस में पुलिस ने गिरफ्तार किए पांच आरोपी, एसपी ने दी जानकारी Latest Haryana News

सिरसा ब्लास्ट केस में पुलिस ने गिरफ्तार किए पांच आरोपी, एसपी ने दी जानकारी Latest Haryana News

[ad_1]


पंजाब पुलिस के साथ मिलकर महिला थाना के बाहर फैंके गए ग्रेनेड मामले की जांच सिरसा पुलिस कर रही है। इस घटना में शामिल पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें चार युवक रानियां के गांव खारियां के रहने वाले हैं और एक युवक सिरसा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है। सभी को पुलिस रिमांड पर लेगी और बारिकी से पूछताछ की जाएगी। यह जानकारी एसपी दीपक सहारन ने पत्रकारों से बातचीत में कही।

एसपी दीपक सहारन ने कहा कि महिला थाने के बाहर विस्फोटक फैंका गया था और यह किस स्तर का था। बाहर से विशेष टीम बुलाकर इसकी जांच की जा रही है। इसका निर्माण कहां हुआ हैं और किन पदार्थों से इसे तैयार किया था। सिरसा में विस्फोटक लेकर कौन आया। हर स्तर पर बारिकी से जांच की जा रही है। जांच होने के बाद इसका खुलासा किया जाएगा।

एसआईटी कर रही है जांच
एसपी ने बताया कि उनकी अगुवाई में एसआईटी टीम जांच कर रही है। पकड़े गए पांच लोगों में तीन लोगों का ही आपराधिक रिकॉर्ड है। उन पर मारपीट का मामला दर्ज है ओर एक युवक नशे का आदी है। दो युवकों का आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। खालिस्तान लिबरेशन पार्टी व पाकिस्तानी शाहबाद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आंतकी गतिविधि से इनकार नहीं किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर डाली गई हर चीज की जांच हो रही है। विदेशों से इनके क्या संबंध थे। इसकी भी जांच की जा रही है।

6 घंटे में पुलिस ने पकड़े आरोपी
एसपी ने बताया कि घटनाक्रम सामने आने के बाद जांच को तेजी से शुरू किया गया था और छह घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिले की पुलिस को हाईअर्ल्ट पर रखा गया है।

[ad_2]
सिरसा ब्लास्ट केस में पुलिस ने गिरफ्तार किए पांच आरोपी, एसपी ने दी जानकारी

एन. रघुरामन का कॉलम:  बच्चे का अकेलापन शर्मीला स्वभाव है या सोशल एंग्जायटी, इसकी पहचान करें Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: बच्चे का अकेलापन शर्मीला स्वभाव है या सोशल एंग्जायटी, इसकी पहचान करें Politics & News

हार्दिक की मौत पर छलका पिता का दर्द: बेटा कहता था- देश का नाम रोशन करना है, लोग कहेंगे ये हार्दिक के पापा हैं  Latest Haryana News

हार्दिक की मौत पर छलका पिता का दर्द: बेटा कहता था- देश का नाम रोशन करना है, लोग कहेंगे ये हार्दिक के पापा हैं Latest Haryana News